सिरसा, 18 अप्रैल . सीएम फ्लाइंग टीम ने मार्केट फीस चोरी कर गोदामों में गेहूं भरने की सूचना के बाद शुक्रवार को सिरसा में औचक निरीक्षण किया. टीम ने कारगिल इंटरनेशनल सीड्स के गोदाम का निरीक्षण किया तो वहां बीज के अलावा 660 क्विंटल गेहूं का स्टॉक मिला जो मार्केट कमेटी के रिकार्ड में दर्ज नहीं था. टीम ने फर्म संचालक को 96 हजार 223 रुपये का जुर्माना लगाया है. सीएम फ्लाइंग की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हडक़ंप मच रहा.
सीएम फ्लाइंग की टीमों शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित गोदामों पर रेड कर गेहूं की जमाखोरी का पता लगाया. सीएम फ्लाइंग टीम में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एएसआई सुरेंद्र कुमार, हवलदार जितेंद्र कुमार शामिल हैं. सीएम फ्लाइंग ने निरीक्षण के लिए मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र मेहता, डीएमईओ राहुल कुंडू का सहयोग भी लिया. सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई दिनभर जारी रही. बता दें कि जिला में गेहूं की बंपर पैदावार हुई है. मोटा मुनाफा कमाने के लिए व्यापारियों द्वारा गेहूं की जमाखोरी की जा रही है. इसका असर अनाज मंडियों में गेहूं की आवक पर पड़ा है. बंपर पैदावार के बावजूद अनाज मंडियों में बहुत कम गेहूं की आवक हो रही है. व्यापारी मार्केट फीस की चोरी करते हुए किसानों से सीधा गेहूं खरीद रहे हैं. इससे सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले कालांवाली मंडी में भी मार्केट फीस चुराकर अवैध भंडारण के मामले में कई गोदामों का निरीक्षण कर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
'पापा विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे', अमानतुल्लाह के बेटे ने … ⑅
पवित्र जल पिलाया-फिर 7 दिन तक बेहोश महिलाओं से बनाए संबंध, साथियों संग मिलकर तांत्रिक ने किया ये कांड ⑅
महिला के ऊपर से गुज़र गई तेज़ रफ्तार ट्रेन, फिर जो हुआ, वो किसी चमत्कार से कम नहीं है….!! ⑅
निशिकांत दुबे के बयान से भाजपा ने किया किनारा, जेपी नड्डा बोले- पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती
कब्र से गायब हो रहे शव, सिर काटकर ले जा रहे तस्कर, लोगों में दहशत ⑅