कानपुर, 23 अप्रैल . जनपद में अवैध अतिक्रमण को लेकर शासन की तरफ सख्त हिदायत है कि अवैध कब्ज़ा नहीं होना चाहिए इसी क्रम में बुधवार को परेड स्थित जोन-एक के सीमानतर्गत बड़ा चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया हैं. अभियान के दौरान 28 अस्थायी अतिक्रमण हटवाए गए हैं. यह जानकारी बुधवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने दी.
नगर आयुक्त ने बताया कि जोन-एक के सीमान्तर्गत बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर के आस-पास एवं बड़े चौराहे से होते हुए परेड चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 28 अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये. साथ ही कुछ को खुद से हटाने के लिए हिदायत देकर छोड़ दिया गया है. मौके पर जोनल अधिकारी द्वारा समस्त अतिक्रमणकर्ताओं को अनाउंसमेंट के माध्यम से यह हिदायत दी कि वह पुनः इस क्षेत्र में अतिक्रमण न करें अन्यथा की दशा में उनके विरुद्ध विधिपूर्वक कार्रवाई की जाएगी.
इस मौके पर प्रवर्तन टीम, जोनल अधिकारी विद्यासागर यादव, कर अधीक्षक राजू कुमार, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक संजीव कश्यप व सुरेश कुमार उपस्थित रहे.
/ मो0 महमूद
You may also like
घर में ही बनाया हुआ था ब्यूटी पार्लर, महिलाओं का खूब होता था आना-जाना, जब लोगों ने देखा अंदर का नजारा तो ♩
तिहाड़ के काली कोठरियों में कैदियों से यौन संबंध बनाने जाती हैं लड़कियां, बदले में मिलते हैं इतने रुपये ♩
कोचिंग सेंटर में प्यार! फिर लिव इन में लिये खूब मजे, अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ♩
पाक के पूर्व क्रिकेटर ने IPL को बताया फिक्सिंग का केंद्र, RR पर लगाए आरोप
सहारनपुर कॉलेज में प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने की कार्रवाई