Next Story
Newszop

मीरजापुर में अहरौरा बांध के चार गेट खुले, गड़ई नदी पर 11वें दिन भी बंद रहा आवागमन

Send Push

मीरजापुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । पहड़ाें के साथ मैदानी इलाकाें में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर उत्तर प्रदेश में भी देखा जा रहा है।मीरजापुर में भी बारिश के चलते सोमवार रात अहरौरा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। स्थिति को देखते हुए सिंचाई विभाग ने बांध का चार गेट दो फीट खोल दिए, जिससे करीब 1250 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी की निकासी जारी है।

वहीं, डोगिया बांध से भी लगभग साढ़े पांच सौ क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी अहरौरा बांध में आ रहा है। मंगलवार सुबह 11 बजे बांध का जलस्तर 359.03 मीटर दर्ज किया गया है।

सिंचाई विभाग के जेई ओमप्रकाश राय ने बताया कि रात में बांध के जलागत क्षेत्र में तेज वर्षा होने से जलस्तर बढ़ गया था, जिसके चलते सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

इधर, बांध के गेट खुलते ही पानी निकासी हाेते ही गड़ई नदी में बहाव तेज हाे गया है। अहरौरा–चकिया मार्ग पर मदापुर गांव के पास पुल पर करीब चार फीट ऊपर पानी बहने लगा, जिसके कारण यह मार्ग लगातार 11वें दिन भी बंद रहा। राहगीरों को अब भी वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now