– सीओ मड़िहान ने बताया—बच्चों के खेल से रेलिंग टेढ़ी हुई थी, अब प्रतिमा सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से स्थापित
मीरजापुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनसीरिया गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही गुरुवार की सुबह हड़कंप मच गया. ग्रामीणों में आक्रोश फैलने लगा. मामला गंभीर होते देख राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांचोपरांत मूर्ति को ससम्मान पुनः स्थापित कराया. पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता से गांव में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहा.
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. जांच के बाद मड़िहान क्षेत्राधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि करीब 10–12 दिन पहले कुछ बच्चे प्रतिमा स्थल के आसपास खेल रहे थे, जिससे रेलिंग टेढ़ी हो गई और बाबा साहब की प्रतिमा अपने स्थान से खिसक गई थी. इसके बाद ग्राम प्रधान जनमेजय ने प्रतिमा को पंचायत भवन में सुरक्षित रखवा दिया था. गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में प्रतिमा को उसी स्थान पर सुव्यवस्थित ढंग से स्थापित कर दिया गया.
मूर्ति की पुनः स्थापना होते ही अनुयायियों में खुशी की लहर दौड़ गई. बस्ती के लोगों ने पुलिस-प्रशासन की तत्परता की सराहना की और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया. मौके पर माहौल पूरी तरह सामान्य बना रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
ये आजाद कश्मीर से है... कमेंट्री के दौरान सना मीर के कमेंट से बवाल, विवादों में अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में रावण दहन नहीं होता, किया जाता है वध
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो` सुपरहिट` फिल्म जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की` बीमारी का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
बालतोड़ का इलाज जल्दी कैसे करें? Acharya` Balkrishna ने बताया कैसे ठीक होंगे ये फोड़े