हरिद्वार, 28 अप्रैल . चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है. इसके लिए हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र की स्थापना की गई है, जिसमें सोमवार से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं. पहले दिन सुबह 7 बजे से ही पंजीकरण केंद्रों पर पंजीकरण कराने के लिए यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया. पंजीकरण कराने के लिए यहां 20 काउंटर तैयार किए गए हैं, जिसमें विदेशी नागरिक और दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग से काउंटर स्थापित किए गए हैं. पहले दिन ऑफलाइन पंजीकरण के लिए 1000 का स्लॉट आवंटित हुआ है.
वहीं चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए आगे जिस तरह से सरकार के निर्देश होंगे, उसके अनुसार स्लॉट का आवंटन किया जाएगा. साथ ही यहां पर होल्डिंग एरिया भी डेवलप किए गए हैं, ताकि यात्रियों को उनमें रोका जा सके. पंजीकरण करने के लिए आए यात्री व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखायी दिए.
वहीं जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल का कहना है कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज से ऋषिकुल मैदान में प्रारंभ कर दिए गए हैं. 20 काउंटर लगाए गए हैं, जिससे चारधाम यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. उन्हाेंने कहा कि इसके अतिरिक्त 15 मोबाइल टीम एक्टिव हैं, 25 से 30 आदमी अगर किसी धर्मशाला से फोन करते हैं तो उनका वहीं पंजीकरण किया जाएगा. स्लॉट निर्धारण आज के लिए 1000 आदमी का किया गया है. समय-समय पर जैसे निर्देश आएंगे उसके अनुपालन में आगे व्यवस्था की जाएगी.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Google TV's Home Panel Rolls Out Widely to Chromecast and Other Devices
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा 8 लेन एक्सप्रेसवे, 120 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन
डंपर मालिकों ने झुंझुनू परिवहन कार्यालय पर किया प्रदर्शन
बाबर को आउट कर बेकाबू हो गए मोहम्मद आमिर, विव रिचर्ड्स को कराना पड़ा शांत; देखिए VIDEO
पहलगाम हमले पर राकेश टिकैत ने कहा, 'इससे फायदा-नुकसान किसे हुआ, इसकी भी जांच हो'