-8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
रायपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी के लिए शिक्षा पर केन्द्रित योजना उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप यह आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के पाँच प्रमुख घटक शामिल किए गए है जिसमें बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल और सतत शिक्षा पर गतिविधियाँ केंद्रित होंगी। उल्लास में साक्षरता सप्ताह के तहत् राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर जिले की उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएंगी।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आज साेमवार 1 सितम्बर को मोबाइल ऐप पर पंजीयन हेतु विशेष अभियान और शिक्षा स्वयंसेवकों का नामांकन किया जाएगा। 2 सितम्बर को कार्यशालाएँ, सेमिनार और वेबिनार के माध्यम से नई भारत साक्षरता कार्यक्रम पर जागरूकता बढ़ाई जाएगी। 3 सितम्बर को पंचायत स्तरीय बैठकें एवं महिला व किसान समूहों के साथ साक्षरता संवाद आयोजित होंगे।
इसी प्रकार 4 सितम्बर को रैली, नाटक और गीतों के माध्यम से आमजन को साक्षरता के महत्व से अवगत कराया जाएगा। 5 सितम्बर को शिक्षण-सामग्री का प्रदर्शन, 6 सितम्बर को वाद-विवाद, भाषण, कविता, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिताएँ तथा 7 सितम्बर को रेडियो जिंगल्स, लघु फिल्में और महिला साक्षरता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
अंतिम दिवस 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, साहित्यकारों, लेखकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता होगी।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
तुम गिरगिट हो... ज्योतिका के इस पुराने बयान पर भड़के यूजर्स, साउथ फिल्मों के पोस्टर्स से खोली पोल, बोले- झूठी है
पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, पांच हथियार बरामद
अनजान शख्स के साथ रात के अँधेरे में बनाए संबंध और महिला हो गई प्रेग्नेंट, दिया बच्चों को जन्म, बोली पिता का चेहरा तक नहीं है याद
एमपी के चीतों के राजस्थान जाने का डर... MoU के बाद भी चीता कॉरिडोर पर 'नॉट इंट्रेस्टेड' मध्य प्रदेश सरकार!
मेघनाद` का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी