Next Story
Newszop

खरसिया पुलिस ने हत्या के प्रयास के अपराध में पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

Send Push

रायगढ़, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले कें खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चपले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद गंभीर घटना का रूप ले लिया। इस दौरान आरोपित पिता-पुत्र ने पड़ोसी अधेड़़ व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। खरसिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपिताें को आज बुधवार काे गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

घटना के संबंध में ग्राम चपले निवासी विमला पटैल (43 वर्ष) ने 19 अगस्त 25 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका चपले डीपापारा में मकान है, जिसे किराए पर दिया गया है। उक्त मकान के पास ही ओमशंकर पटैल का भी मकान स्थित है। जमीन के सीमांकन को लेकर ओमशंकर और उसके पिता जोहित राम पटैल पूर्व में कई बार विवाद कर चुके थे। 18 अगस्त की शाम विमला पटैल के पति पुरुषोत्तम पटैल और जेठ कमल प्रसाद पटैल (55 साल) मकान के सामने मेन गेट लगवा रहे थे, तभी ओमशंकर और उसके पिता पहुंचे और गेट लगाने से मना करते हुए विवाद करने लगे। विवाद के दौरान जोहित राम ने बेटे ओमशंकर को मारने के लिए उकसाया, जिस पर ओमशंकर अपने दुकान से चाकू लेकर आया और कमल प्रसाद पटैल पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के प्रहार से कमल प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

विमला पटैल की रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस ने अपराध क्रमांक 451/2025 धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों आरोपिताें को हिरासत में लिया। आरोपित ओमशंकर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। दो आरोपित होने से अपराध में 3(5) बीएनएसएस की धारा भी जोड़ी गई। गिरफ्तार आरोपिताें में ओमशंकर पटैल ( उम्र 33 वर्ष) एवं जोहित राम पटैल (उम्र 61 वर्ष) शामिल हैं, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Loving Newspoint? Download the app now