कोरबा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के लोकप्रिय बुका पिकनिक स्पॉट में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. मछली पालन के कार्य में लगे एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 24 वर्षीय आशीष मरावी के रूप में हुई है, जो रतनपुर के मेलनाडीह खुंटाघाट गांव का रहने वाला था. गाेताखाेराें की मदद से आज Saturday सुबह आशीष का शव बरामद कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, आशीष बुका के कॉटेज हाउस में रहकर महिला समिति द्वारा संचालित मछली पालन इकाई में काम करता था. शुक्रवार सुबह वह अपने दो साथियों के साथ बुका डैम स्थित फाउटिंग हाउस पर रस्सी के सहारे काम करने गया था. काम पूरा होने के बाद तीनों साथी रस्सी के सहारे वापस लौट रहे थे, तभी अचानक आशीष की तबीयत बिगड़ गई और वह गहरे पानी में गिर गया.
उसके दो दोस्तों ने तुरंत पानी में छलांग लगाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. कुछ देर तक खोजबीन के बाद भी जब आशीष का पता नहीं चला, तब साथियों ने बांगो थाना पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिला प्रशासन ने नगर सेवा के गोताखोरों की 8 सदस्यीय टीम को बुलाया. टीम ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद आज Saturday सुबह लगभग 20 फीट गहराई से आशीष का शव बरामद किया गया.
बांगो थाना प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि मृतक के साथियों और परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आशीष की तबीयत अचानक खराब हुई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि आशीष और उसके दोनों दोस्त बुका में ही रहकर मछली पालन का कार्य करते थे.
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like

लखनऊ के स्नेहालया में रह रही अनाथ दो नाबालिक बच्चियां अचानक लापता, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बिहार में मिली उम्रकैद तो दिल्ली आकर छिप गया... खूंखार हत्यारे को पुलिस ने कैसे जाल बिछाकर दबोचा?

लोक आस्था का महापर्व : खरना के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

लखनऊ में घर के लिए 2000 प्लॉट खरीदने का मौका, आवास एवं विकास परिषद की सौमित्र विहार योजना से जुड़ी बड़ी अपडेट

Today Gold Rate: सोना खरीदने से पहले जान लें अपने शहर के आज के ताजा रेट, क्या आज भी गिरा है सोना?




