पानीपत, 23 अप्रैल . पानीपत के प्राचीन देवी मंदिर में कथा सुनने आई महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन चोरी होने का घटना सामने आई है. घटना उस वक्त हुई, जब महिला आरती में शामिल हुई. घटना के बारे में महिला ने अपने परिवार वालों को सूचित किया. सूचना मिलने पर परिवार वाले भी मंदिर पहुंचे. जहां मौके पर चेन तलाशने की कोशिश की गई, लेकिन चेन नहीं मिली. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है. तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में रामरतन ने बताया कि वह हुड्डा सेक्टर 6 का रहने वाला है. 22 अप्रैल को उसकी पत्नी दर्शना भारद्वाज, देवी मंदिर में भागवत कथा सुनने के लिए गई थी. शाम करीब सवा 7 बजे से साढ़े 7 बजे तक आरती के दौरान पत्नी के गले में पहनी हुई सोने की चेन किसी ने चुरा ली. चेन का वजन करीब तीन तोला था. आरती होने के तुरंत बाद पत्नी ने चेन को अपने गले में देखा, तो चेन गायब मिली. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस, कथा के वक्त की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
पहलगाम हमले पर धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदुस्तान में ही हिंदू होना अगर घातक तो इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं
मेरा बॉयफ्रेंड ही बन गया मेरी बहन का पति.. सुहाग'रात से पहले दीदी को बताया तो हुआ कुछ ऐसा ♩
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे: अब महज ढाई घंटे में तय होगा दिल्ली से जयपुर का सफर
रॉन्ग नंबर वाले से की बात, दोनों बहनों को हुआ प्यार फिर घर से भागकर पहुंची मिलने तो पता चला तगड़ा हो गया कांड ♩
नगर निगम का बड़ा चौराहे पर चला अतिक्रमण अभियान, 28 अवैध अतिक्रमण हटवाए