–पुलिस ने संदेह के आधार पर ताऊ व ताई को लिया हिरासत में
झांसी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के झांसी के बबीना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत पुरा में Monday की शाम उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के साहिल यादव (12) पुत्र रंजीत यादव का शव खेत में बने कमरे में भूसे के नीचे दबा हुआ बरामद हुआ. मृतक मासूम की गला रेतकर तथा गुप्तांग काटकर बेरहमी से हत्या की गई थी. घटना की सूचना पर बबीना थाना सहित पुलिस अफसर और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य एकत्रित करना शुरू कर दिया.
रंजीत यादव के एक ही पुत्र और एक पुत्री है. Monday को साहिल के शाम से लापता होने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. उसे तलाशते हुए उन्होंने खेत पर बने भूसे के कमरे को खोला तो अंदर बालक का शव मिला. बताया जा रहा है कि अज्ञात हत्यारा वारदात को अंजाम देने के बाद कमरे को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही बबीना थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई. मृतक का गुप्तांग भी काट दिया गया है. बेरहमी से हुई इस हत्याकांड को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस सम्बन्ध में बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पाण्डे ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य भी संंकलित किये गये है. मासूम के गुप्तांग में भी चोट पायी गयी है. लेकिन काटने जैसी कोई बात नहीं है.
–ताऊ और ताई हिरासत में
घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि 12वर्षीय साहिल की हत्या कर भूसे के कमरे में लाश पड़े होने की सूचना मिली थी. इस सम्बन्ध में फोरेसिंग टीम द्वारा साक्ष्य संकलित किये गये हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही पिता द्वारा संदेह जताये जाने पर ताऊ और ताई अवतार और उसकी पत्नी मंजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

जो हुआ, गलत हुआ, साहब मेरा बेटा गैंग का हिस्सा नहीं था... दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश के पिता का दावा

इस हफ्ते लॉन्च हो सकता है सैमसंग का तीन बार फोल्ड होने वाला फोन, कीमत होगी लगभग 2.64 लाख रुपये

रूस का बड़ा फैसला, पुतिन ने अमेरिका के साथ रद्द किया प्लूटोनियम समझौता, दोनों देशों में और बढ़ सकता है तनाव

30 दिनों के लिए खाना बंद कर दे आप भी चीनी,` फिर देखों शरीर में दिखता हैं कितना फर्क

'जामताड़ा' एक्टर सचिन चंदवाड़े का आखिरी पोस्ट, सुसाइड करने से ठीक पहले अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर किया था शेयर




