– 100 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन
डिफू (असम), 17 अप्रैल . असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कार्बी आंगलोंग के दो दिवसीय दौरे के दौरान विकास की एक नई इबारत लिखी. उन्होंने कार्बी क्षेत्र के विकास की दिशा में 100 करोड़ रुपये की लागत वाली एक महत्त्वपूर्ण सड़क एवं संपर्क परियोजना का उद्घाटन किया. इसके साथ ही, पहली बार कार्बी राजा-रानी की प्रतिमा का अनावरण कर क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने इस दौरान भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और कार्बी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी किया. पूरा दिन क्षेत्र के लोगों के स्नेह और उत्साह से भरपूर रहा.
कार्यक्रम के दौरान ‘नियूत मईना’ योजना की एक लाभार्थी छात्रा नयना ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस योजना ने केवल छात्राओं को उच्च शिक्षा में सहारा नहीं दिया, बल्कि रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरा करने में मदद की है.
मुख्यमंत्री ने कार्बी भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए कहा – डिफू ह’ल तोमार नाम, हउक मंगल तोमार यानी “डिफू तुम्हारा नाम है, तुम्हारा मंगल हो.”
/ श्रीप्रकाश
You may also like
मुर्शिदाबाद घटना से राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
बाथरूम में आने-जाने वाली महिलाओं को कैमरे के जरिए देखा करता था युवक, एक-एक हरकत को करता था कैद ⑅
जैन धर्म से जुड़े लोग मौत के लिए उपवास का ये तरीका क्यों चुनते हैं?
Kia Carens 2025 Review: A Smart, Spacious MPV That's Built for Families
सरिस्का में जमीन आवंटन घोटाला! प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश, कलेक्टर के आदेशों पर भी नहीं दिया जा रहा ध्यान