रायगढ़, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला अंतर्गत थाना चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपित राजू चक्रवर्ती उर्फ बंगाली (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर शनिवार काे रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार 3 जुलाई 2025 को छोटे अतरमुड़ा में रहने वाले एक किशोर पर आरोपित और उसके दो नाबालिग साथियों ने हमला किया था। घटना के दिन दोपहर में आरोपित अपने दोस्तों के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और उसे बाहर बुलाकर हाथ-मुक्कों और चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके गले और हाथ में चोट आई। पीड़ित की मां की रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 300/2025 धारा 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। अगले दिन दो नाबालिग आरोपिताें को पकड़कर उनसे घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर किशोर न्यायालय भेजा गया, जबकि राजू उर्फ बंगाली फरार था।
आरोपित राजू चक्रवर्ती के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट, मारपीट और चोरी की संपत्ति रखने जैसे कई मामलों में चालान हो चुका है तथा उसके विरुद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। फरार आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने उसे आज मुखबिरों की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपित राजू वकवर्ती उर्फ बगाली पिता दीपक चक्रवर्ती 22 साल निवासी छोटे अतरमुड़ा जिला पंचायत के पीछे राययगढ़ थाना चकधरनगर जिला रायगढ की पतासाजी और गिरफ्तारी में निरीक्षक अमित शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी और आरक्षक जयसिंह की अहम भूमिका रही।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
किन्नरों को दान में न दें ये चीजें, जानें क्यों
Aaj ka Rashifal 10 August 2025 : आज किस राशि की किस्मत देवियों के साथ और किसे करना होगा कहानियों का सामना, पढ़ें अपना राशिफल
Aaj ka Love Rashifal 10 August 2025 : आज का लव राशिफल किस राशि वालों को मिलेगा प्रपोज़ल और किसके टूटेंगे अरमान?
Aaj ka Ank Rashifal 10 August 2025 : आज के ग्रह नक्षत्र का असर: क्या आपकी राशि को मिलेगा सफलता का तोहफ़ा या होगी मुश्किलें शुरू?
राहुल गांधी को चुनाव आयोग की दो टूक, शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या माफी मांगें