Next Story
Newszop

कोरबा : संकल्प महिला मंडल की नई कार्यकारिणी गठित, रूबी श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं संगीता कोरम सचिव बनाई गईं

Send Push

कोरबा,30 अप्रैल . हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस.) कोरबा पश्चिम में संकल्प महिला मंडल (सीनियर क्लब) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. चालू सत्र (2025-26) में अध्यक्ष रूबी श्रीवास्तव मनोनीत की गई हैं. उपाध्यक्ष प्रियंका पाटले, अभिलाषा गुप्ता, मिनती स्वेन, मनीषा पांडे, कविता पंड्या और अनुराधा राव बनाई गईं. सचिव-संगीता कोरम, सहसचिव-माधुरी जायसवाल व मंजूषा बरडिया, कोषाध्यक्ष हर्षिता श्रीवास्तव, क्रीड़ा सचिव-दिव्या देवांगन व कविता पटेल, सांस्कृतिक सचिव-स्वाति जैन व दीक्षा गुप्ता बनाई गई हैं.

संकल्प महिला मंडल की सदस्याओं ने नई कार्यकारिणी समिति को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की. नई कार्यकारिणी समिति ने भी महिला मंडल को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर पुरानी कार्यकारिणी समिति (सत्र 2024-25) के पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए संकल्प महिला मंडल की अध्यक्ष रूबी श्रीवास्तव ने स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर संकल्प महिला मंडल की सदस्याएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं.

/ हरीश तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now