दक्षिण शालमारा (असम), 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से एक दिन पहले पुलिस ने दक्षिण शालमारा-मनकाचर जिले के कलाबाड़ी में मिट्टी खोदकर भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।
शालमारा-मानकाचर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर, उनके और दक्षिण शालमारा थाने के प्रभारी निरीक्षक जेएस खुबुंग के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने आज (बुधवार) शाम कलाबाड़ी गांव में छापेमारी की और भारी मात्रा में गोला-बारूद किया।
जानकारी के अनुसार, एकांत में गुप्त स्थान पर जमीन में गाड़ कर छुपाए गए पॉलीथीन में लिपटे 7.6 मिमी एसएलआर की 12 राउंड गोलियां, .303 राइफल की तीन राउंड गोलियां, 5.56 मिमी इंसास की तीन राउंड गोलियां और 7.62 मिमी एके-47 राइफल की सात राउंड गोलियां बरामद कीं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोला-बारूद को अपने कब्जे में ले लिया है और इसके स्रोत और जमाखोरों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से एक दिन पहले भारी मात्रा में गोला-बारूद की बरामदगी को समय पर उठाया गया कदम बताया।
————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
शनिदेव का नाम लेकर करें घोड़े की नाल केˈ टोटके गरीब बन जाएगा अमीर बीमार हो जाएगा ठीक
दुष्ट पति में पाएं जाते हैं ये लक्षण कहींˈ आपका भी पति तो नहीं करता है आपके साथ ये सब
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देख रहाˈ था पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है येˈ बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगाˈ लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले