Top News
Next Story
Newszop

विकलांग शब्द की जगह दिव्यांग शब्द का प्रयोग किया जाएः वीरेन्द्र कुमार

Send Push

जबलपुर, 19 अक्टूबर . केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विकलांग शब्‍द की जगह दिव्‍यांग शब्‍द दिया है अत: विकलांग शब्‍द की जगह दिव्‍यांग शब्‍द का प्रयोग किया जाए. उन्‍होंने कहा कि दिव्‍यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए विभाग द्वारा कई उल्‍लेखनीय कार्य किये हैं, जिसमें शिक्षा, संस्‍कार, फिजियोथेरेपी, पुनर्वास, रोजगार, खेल आदि कई क्षेत्र शामिल हैं. खेल के क्षेत्र में कई दिव्‍यांगजन अंतरराष्‍ट्रीय पुरूस्‍कार भी प्राप्‍त किये हैं.

केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार शनिवार को स्‍नेह नगर स्थित विकलांग सेवा भारती में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्‍होंने कहा कि दिव्‍यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए हर संभव श्रेष्‍ठ परिश्रम करें, ताकि वे मुख्‍य धारा से जुड़ सकें. दिव्‍यांग बच्‍चों के प्रति सहानुभूति के साथ उनके सहयोग, मार्गदर्शन व आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए सार्थक प्रयास की आवश्‍यकता है. इस कार्य में गंभीरता व धैर्यता के साथ सेवा देने वालों के प्रति उन्‍होंने धन्‍यवाद ज्ञापित भी किया. उन्‍होंने कहा कि ऐसे बच्‍चों को जहां स्‍नेह व आत्‍मीयता मिलती है वहां वे सुरक्षित महसूस करते हैं. सामाजिक व अध्‍यात्मिक संगठनों के माध्‍यम से नशा मुक्ति अभियान को चलायें ताकि उनके सकारात्‍मक उर्जा का उपयोग हो सके. उन्‍होंने विशेष रूप से कहा कि समाज की जिम्‍मेदारी है कि दिव्‍यांगजनों को आत्‍मनिर्भर बनाने का संकल्‍प लें ताकि दिव्‍यांगता उनके जीवन में बाधा न बन सके.

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि वास्‍तव में यह विभाग बड़ा संवेदनशील एवं गंभीर है, जो दिव्‍यांग बच्‍चों को यह सिखाते हैं कि दिव्‍यांगो के जीवन को सक्षम कैसे बनाया जाये. उन्‍होंने उन सभी व्‍यक्तियों को धन्‍यवाद ज्ञापित किया जो इस क्षेत्र में मन लगाकर कार्य कर दिव्‍यांगजनों की सेवा कर रहे हैं. दिव्‍यांगजनों की सेवा व उनके सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करना वास्‍तव में भगवान की पूजा है. यदि सही भावना व आस्‍था से दिव्‍यांगजनों को सशक्‍त करने की दिशा में कार्य किया जाता है तो यह मानवता की सच्‍ची पूजा है.

कार्यक्रम के दौरान संस्‍था के पदाधिकारी दीपांकर बनर्जी ने संस्‍था में किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी. अतिथियों द्वारा संस्‍था का भ्रमण कर दिव्‍यांग बच्‍चों से संवाद किया तथा उनके हाल चाल भी जाना. कार्यक्रम के दौरान दिव्‍यांग बच्‍चों द्वारा मनमोहक सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियां भी दी गईं. कार्यक्रम में दिव्‍यांग बच्‍चों को उपयोगी किट भी प्रदान की गई. इस अवसर पर पूर्व सांसद जयश्री बनर्जी सहित दिव्‍यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now