सिलीगुड़ी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाने की पुलिस ने घर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार शख्स से पूछताछ के बाद एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम नंदू तिर्की है। उसके पास से पुलिस ने चोरी के कुछ सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए है।
दरअसल, 13 जुलाई को एनजेपी थाना अंतर्गत सेंट्रल कॉलोनी स्थित नेताजी क्लब के सामने एक सनसनीखेज चोरी की घटना घटी थी।
परिवार वालों का आरोप था कि चोरों ने घर में नशीला पदार्थ छिड़ककर उन्हें बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़ दिया और सोने के आभूषणों समेत कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए थे। खबर मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया। लगभग एक महीने 10 दिनों की जांच के बाद पुलिस ने उक्त मामले में संजय मंडल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपित को जिसके बाद अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपित से पूछताछ में एक और आरोपित नंदू तिर्की की नाम सामने जिसके बाद पुलिस ने बीती देर रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी के कुछ सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए है। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
गूगल मैप पर रास्ता देखना पड़ा भारी, तीन साल से बंद पड़ी पुलिया पर वैन बही
रात को गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा फौजी, रोमांस कर ही रहे थे कि… सुबह होने से पहले करवा दी दोनों की शादी, Video वायरल
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन! अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल- जानें रात भर क्या हुआ
लेकर बाघ का करेजा... अनंत सिंह का नया अंदाज़, बेटे को घुड़सवारी सिखाते हुए मोकामा के 'बाहुबली'
एक टूथब्रश को कितने दिनों तक इस्तेमाल करना चाहिए? जाने इसे बदलने का सही समय