हरिद्वार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । भेल प्रबंधिका के खिलाफ ठेकेदार संगठन मंगलवार को सड़क पर उतर आया। भेल कैंपस में प्रदर्शन करते हुए ठेकेदारों ने जीएम एचआर पर गंभीर आरोप जड़े। आरोप लगाया कि जानबूझकर ठेकेदारों का उत्पीड़न भेल प्रबंध कर रही है। उन्होंने दो टूक कहा कि ऐसे में वह बुधवार से कार्य ठप कर देंगे।
भेल कैंपस मे प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए ठेकेदार धर्मपाल ने कहा कि जीएम, एचआर बिल्कुल भी उनकी समस्याओं को लेकर संजीदा नहीं है। वे ठेकेदारों को मिलने तक का समय नहीं देते। जीएम एचआर अपने अधीनस्थों को मुलाकात के लिए भेज देते हैं जबकि समस्याओं का निस्तारण उनके स्तर से नहीं हो पाता है। आरोप लगाया कि पूर्व में मजदूरों का सत्यापन नहीं होता था लेकिन अब मजदूरों के भी सत्यापन की आड़ लेकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
पुलिस का सत्यापन जब तक होगा तब तक मजदूर कार्य नहीं कर सकेगा। ऐसे में काम बंद करने के अलावा ठेकेदारों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
वेस्टइंडीज ने दूसरा टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को दिया 121 रनों का लक्ष्य, बुमराह-कुलदीप की शानदार गेंदबाजी
गौतम गंभीर : बतौर खिलाड़ी जीते 2 विश्व कप खिताब, कोच बनकर भी मनवाया लोहा
Hamas-Israel: हमास ने इजरायल के सभी 20 बंधका को किया रिहा, इजराइल 250 फिलिस्तीनी कैदियों को करेगा रिहा, खुद ट्रंप पहुंचे इजरायल
Viral Video: ग्रेटर नोएडा में रेलवे क्रासिंग पार करते हुए युवक से हुई ऐसी लापरवाही, जिसे देखकर किसी का भी दिल कांप उठे!
ग़ज़ा में युद्ध विराम समझौते और बंधकों की रिहाई के बारे में अब तक क्या-क्या पता है?