जयपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Rajasthan पुलिस में बड़े फेरबदल के तहत 180 आला अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिसमें डीएसपी,सीओ और एसीपी शामिल है.
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव शर्मा ने Rajasthan पुलिस सेवा (आरपीएस) के 180 अधिकारियों के तबादले का आदेश Saturday रात जारी किए. इसके तहत जयपुर पुलिस आयुक्तालय में कई आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए. कोतवाली के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अनूप सिंह को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया गया है, जबकि एसीपी (पूर्व— पुलिस लाइन) किशोर सिंह को जयपुर में यातायात का पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) नियुक्त किया गया है.
मुकेश कुमार जोशी का तबादला जमवारामगढ़ के वृत्ताधिकारी (सीओ) के पद पर किया गया है. एसीपी (साइबर अपराध) पद पर कार्यरत एस वर्मा को जयपुर में एसीपी यातायात (पूर्व) के पद पर नियुक्त किया गया है. एसीपी (शास्त्री नगर) शिवरतन गोदारा को बीकानेर शहर में एसीपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है. इसी तरह बहरोड़ की सीओ कृतिका यादव को जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में डीएसपी (नागरिक अधिकार) के पद पर नियुक्त किया गया है. आदेश के तहत मकराना के सीओ भवानी सिंह को चाकसू में एसीपी तैनात किया गया है. धौलपुर में डीएसपी (एससी/एसटी सेल) पद पर तैनात राजेंद्र कुमार मीणा को अब जयपुर में एसीपी कोतवाली के पद पर स्थानांतरित किया गया है.अधिकारियों ने बताया कि इस फेरबदल का उद्देश्य पुलिसिंग कार्यों को व्यवस्थित करना और जिलों में क्षेत्रीय स्तर पर निगरानी को मजबूत करना है.
इसके अलावा अमर सिंह चारण को एसीपी पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर से सीओ पाली ग्रामीण, शिवरतन गोदारा को एसीपी शास्त्री नगर जयपुर से सर्किल ऑफिसर (सीओ) बीकानेर शहर, हरिराम जाखड़ को एसीपी साइबर क्राइम जयपुर से सर्किल ऑफिसर (सीओ) मुंडवा नागौर, इंदु लोधी को डीएसपी लीव रिजर्व जयपुर से सर्किल ऑफिसर (सीओ) थानागाजी, हेमराज को एसीपी पुलिस लाइन जयपुर से सर्किल ऑफिसर (सीओ) देवली टोंक, शिवकुमार भारद्वाज को डीएसपी एसओजी जयपुर से सर्किल ऑफिसर (सीओ) भवानीमंडी झालावाड़, गुलाबा राम मेघवाल को सहायक कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर से सर्किल ऑफिसर (सीओ) गंगाधर झालावाड़, रोहित चावला को डीएसपी जयपुर जेडीए से डीएसपी एससी-एसटी सेल राजसमंद, जितेंद्र सिंह को एसीपी ट्रैफिक पूर्व जयपुर से डीएसपी ट्रैफिक अलवर, विजय सहारा को डीएसपी पर्यटन विभाग जयपुर से सहायक कमांडेंट नवी बटालियन आरएसी टोंक, उमेश कुमार निठारवाल को डीएसपी जेडीए जयपुर से सर्किल ऑफिसर (सीओ) विराट नगर, मदन लाल मीणा को डीएसपी लीव रिजर्व, पुलिस मुख्यालय जयपुर से सर्किल ऑफिसर (सीओ) रायसिंहनगर के पद पर तबादला किया गया है. इसके अलावा महेंद्र कुमार गुप्ता को डीएसपी सीआईडी एसएसबी से डीएसपी जेडीए, आकांक्षा कुमारी को भरतपुर ग्रामीण से डीएसपी जेडीए और आलोक गौतम को एसीपी वैशाली नगर से डीएसपी जेडीए के पद पर तबादला किया गया है. इसके साथ ही एपीओ चल रहे देरावर सिंह सोढा को सीओ सिवाना, अनिल पुरोहित को सीओ बालोतरा, अनुज डाल को सीओ उनियारा, नीतू सिंह को डीएसपी एससी एसटी सेल उदयपुर, अनिल कुमार को सहायक कमांडेंट आठवीं बटालियन आरएसी दिल्ली, महिपाल को डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल अजमेर, अनिल कुमार विश्नोई को सहायक कमांडेंट 11वीं बटालियन आरएसी दिल्ली, जितेंद्र कुमार जैन को डीएसपी एससी एसटी सेल प्रतापगढ़, वेद प्रकाश लखोटिया को डीएसपी एससी एसटी सेल टोंक लगाया है. एपीओ चल रहे शंकर लाल छाबा को एसीपी एससी एसटी सेल कमिश्नरेट जोधपुर, सुरेंद्र कुमार को सहायक कमांडेंट 13 वीं बटालियन आरएसी, जेल सुरक्षा जयपुर, जग्गू राम को सहायक कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर, गिरधर सिंह को डीएसपी साइबर क्राइम पुलिस मुख्यालय जयपुर और जीवनलाल खत्री को डीएसपी साइबर अपराध सीकर लगाया गया है. वहीं उप Superintendent of Police रमेश कुमार की पहली पोस्टिंग सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस कमिश्नरेट जयपुर, कैलाश चन्द मीणा को उप Superintendent of Police , साइबर क्राइम करौली और रामप्रताप को उप Superintendent of Police , साइबर क्राइम सिरोही लगाया है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

पाकिस्तान ने किया परमाणु परीक्षण, अब भारत के लिए क्या फिर से टेस्ट करने का समय आ गया है?

अब टूटेगा अमेरिका का घमंड ... 2026 में ISRO करने जा रहा बड़ा धमाल; पाकिस्तान और चीन की भी बोलती होगी बंद

भारत ने जिस किराना हिल्स में मचाई थी तबाही, वहीं पाकिस्तान कर रहा अंडरग्राउंड परमाणु बम का टेस्ट? ट्रंप के खुलासे से हड़कंप

भारत की महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर केजरीवाल ने दी बधाई

ठंड की गिरफ्त में आने लगा बलरामपुर जिला, तापमान में आई गिरावट





