जौनपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा भीमपुर में गुरुवार रात एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संतोष उपाध्याय के पुत्र विशाल उपाध्याय (23) जो रोजी-रोटी के सिलसिले में मुम्बई में रहता था। कुछ दिन पहले ही वह अपने गांव भीमपुर आया था।
परिवार के अनुसार, गुरुवार के रात लगभग 9.30 बजे उन्होंने एक साथ भोजन किया और फिर अलग-अलग कमरे में सोने चले गए। शुक्रवार सुबह जब मृतक की मां ने अपने बेटे को जगाया तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने, दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने दौड़कर अपने पति संतोष उपाध्याय को सूचना दी। पिता ने मृतक को फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ था। तत्काल थाना रामपुर को सूचना दी गई। मौके पर प्रशासन पहुंचा और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा। शव लोहे की ग्रील में धोती के सहारे फांसी पर लटका पाया गया।
युवक को तुरंत भदोही प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक इकलौता संतान था, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।प्रशासन ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच प्रशासन द्वारा जारी है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि लड़के ने फंसी किस कारण से लगाई इसकी जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की छानबीन करने में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
धन कुबेर बना बीसीसीआई, 20,686 करोड़ रुपए का हुआ बैक बैलेंस, हजारों में चुकता किया टैक्स
एशिया कप से पहले पिछड़े सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली का भी रिकॉर्ड टूटा, छा गया 'पाकिस्तानी' खिलाड़ी
कौन है वो रहस्यमयी महिला जो पीएम मोदी के साथ साये की तरह रहती है?
मौलाना महमूद मदनी के बयान को लेकर छपी खबरें भ्रामक, जमीअत उलमा का खंडन
टीम मल्होत्रा के कार्यालय का उद्घाटन, प्रत्याशियों ने की पदयात्रा