सुकमा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के बोरगुड़ा पोंगाभेज्जी में जादू-टोना के शक में धारदार हथियार से वारकर एक युवक किसके हिंगा की हत्या कर दी गई है। जादू-टोना के शक में हुई इस हत्याकांड़ की विवेचना कर रही सुकमा पुलिस ने हत्या काे अंजाम देने वाले गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम किसके हिंगा है, जो बोरगुड़ा पोंगाभेज्जी का रहने वाला था। युवक खेती-किसानी का काम करता था। कुछ दिनों से गांव के रहने वाले कुछ लोगों की तबियत खराब होने लगी, लोगों को शक था कि किसके हिंगा जादू-टोना करता था। इसी शक के आधार पर एक दिन पहले मंगलवार काे गांव के ही दो युवकों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के मामले की सूचना पर सुकमा पुलिस ने तत्काल विवेचना में लेकर जांच में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस हत्या की वारदात में शामिल दो लोगों को आज हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्या की वारदात में और कितने लोग शामिल हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
जलगांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामले की जांच के लिए बनेगा एसआईटी
जवान दिखने के जुनून में इंजेक्शन की लत, 3 महीने में 200 से ज्यादा संग संबंध… शुरुआत अश्लील तस्वीरों से, अंत ने हिला दिया सबको….
अपराजिता जिसे कोई रोग पराजित नही कर सकता येˈ 2 महीने में सफ़ेद दाग़ तो 2 खुराक में पीलिया और साँप का उतारता है ज़हर। चेहरे की झाँइयों और माइग्रेन के लिए किसी वरदान से कम नही
नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ ,एक गिरफ्तार
इन शहरों में मुंह के बल गिरे प्रोपर्टी केˈ रेट सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका