अयोध्या, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य और अयोध्या के राजा रहे स्वर्गीय विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद करते हुए कहा , उनका जाना बड़ी क्षति है।उनके आवास पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गोलोकवासी पुण्यात्मा की शांति, सद्गति हेतु प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि के बाद मीडिया से उन्होंने बातचीत में बिहार की राजनीति को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा, उन्होंने राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा – इंडी गठबंधन लगातार भाषाई संयम खो रहा है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरजेडी पर उन्होंने संस्कारों को भुलाने का आरोप लगाए ।पीएम मोदी और उनके परिवार के खिलाफ अपशब्द कहने पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताई । गृहमंत्री अमित शाह को लेकर भी विपक्ष द्वारा की गई टिप्पणियों को उन्होंने अशोभनीय बताया और कहा – ऐसी भाषा को न भारत स्वीकार करेगा और न बिहार के लोग। विपक्ष की बयानबाजी को फ्रस्ट्रेशन का उन्होंने नतीजा बताया। उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा – जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं। संभल हिंसा पर बोले – रिपोर्ट आ चुकी है, कानून के तहत सख्त कार्रवाई होगी। मथुरा के बांके बिहारी कॉरिडोर पर उन्होंने कहा – जैसे अयोध्या व काशी में विकास हुआ, वैसे ही मथुरा की भी नई पहचान होगी ।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
Asia Cup 2025: 'धोनी-गंभीर की जोड़ी होगी देखने लायक' – एमएस धोनी के मेंटर रोल पर पूर्व भारतीय स्टार
Mumbai: सामाजिक कार्यकर्ता कांचन जांबोटी बनीं वार्ड क्र.189 की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष
मन की बात : पीएम मोदी का स्वदेशी और स्वच्छता पर जोर, कहा, 'गर्व से कहो, ये स्वदेशी है'
टैरिफ पर भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाकर जोखिम उठा रहा अमेरिका
Google Pixel 10 vs Samsung Galaxy Z Flip 7, कौन सा फोन है आपके स्टाइल और जरूरतों के लिए परफेक्ट?