नवादा, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar में नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव की एक महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. हत्या में शामिल महिला की बहु और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते बहू अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत सास की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को गांव से दूर पहाड़ पर फेंक दिया था . पुलिस ने कचो देवी सहित दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से नाराज होकर बहू ने हत्या की खौफनाक साजिश रची थी . नवादा के एसपी ने बताया कि एक महिला के गायब होने की सूचना 23 जून को दर्ज कराई गई थी. सूचना में कहा गया था कि 8 जून से ही महिला गायब है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गया के पहाड़ पर बरामद लाश की पहचान गायब किरण देवी के रूप में कराई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था. तब से वैज्ञानिक जांच शुरू हो गई थी. वैज्ञानिक जांच में स्पष्ट हो गया कि मृतक की बहू कंचों देवी ने ही घरेलू विवाद के कारण किरण देवी को गया में ले जाकर उसकी हत्या अपने दो सहयोगियों की मदद से कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
BAPS Swaminarayan Mandir Jodhpur Celebrates Women's Day : बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर जोधपुर में 'महिला दिवस' का भव्य उत्सव, श्रद्धा और संस्कृति का दिखा अनूठा संगम
बुढापे तक रहना चाहते है जवान तो` रात को रोज सेवन करें सिर्फ इस चीज का चमत्कार न हुआ तो कहना
गांधी सर्किल पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बापू को दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के 24 जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट
पेट्रोल पंप पर फ्री मिलती है ये` 9 चीजें तेल भरवाने के साथ जरूर जान लें कार-बाइक सवार