24 अप्रैल 1973 को विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर का मुंबई में जन्म हुआ. भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ माना जाता है. सन् 2008 में वे पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके हैं.
सन् 1989 में पाकिस्तान के कराची के मैदान से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद उन्होंने बल्लेबाजी में दर्जनों ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए जो अबतक नहीं टूटे. उन्होंने टेस्ट व एकदिवसीय क्रिकेट, दोनों में सर्वाधिक शतक अर्जित किये हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 14000 से अधिक रन बनाने वाले वह विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं. एकदिवसीय मैचों में भी उन्हें कुल सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान प्राप्त है. वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर भी हैं. उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुम्बई के लिये 14 वर्ष की आयु में खेला था. सचिन तेंदुलकर ने 2013 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए क्रिकेट से संन्यास लिया.
अन्य अहम घटनाएं:
1877- रूस ने ओटोमन साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.
1898- स्पेन ने अमेरिका के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1920- पोलैंड की सेना ने यूक्रेन पर हमला किया.
1926- बर्लिन संधि पर हस्ताक्षर.
1954- आस्ट्रेलिया और सोवियत संघ ने राजनयिक संबंध समाप्त किए.
1962- एमआईटी ने पहली बार सेटेलाइट द्वारा टीवी सिग्नल भेजा.
1967- सोवियत संघ के अंतरिक्ष यात्री व्लादिमीर कोमारोव एक अंतरिक्ष अभियान के दौरान दम तोड़ने वाले पहले व्यक्ति थे.
1970- चीन का पहला उपग्रह डांग फांग हांग लांच किया गया.
1982 – 15 वर्षों के इजरायली आधिपत्य के बाद सिनाई प्रायद्वीप क्षेत्र मिस्र को वापस.
1998 – क्लोन भेड़ डोली द्वारा एक स्वस्थ मेमने बॉनी का जन्म.
2002 – अर्जेन्टीना में बैंक अनिश्चितकाल के लिए बंद.
2003 – तमिल विद्रोहियों का मानवीय मसलों पर होने वाली 17वें दौर (थाइलैंड) की वार्ता में भाग लेने से इनकार.
2006 – नेपाल में संसद बहाल.
2007 – हमास ने इजराइल पर हमला करके युद्ध विराम को तोड़ा.
2008 – नेपाल में नई सरकार का गठन करने जा रहे माओवादी नेता पुष्पकमल दहल उर्फ प्रचण्ड ने भारत व नेपाल के मध्य 1950 में हुई संधि को समाप्त करने की घोषणा की.
जन्म
1973 – प्रमोद सावंत- भारतीय राजनीतिज्ञ और गोवा के मुख्यमंत्री.
1973 – सचिन तेंदुलकर- भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी.
1956 – तीजनबाई -छत्तीसगढ़ राज्य की पहली महिला कलाकार और ‘पण्डवानी’ की ‘कापालिक शैली’की गायिका.
1956 – शरद अरविंद बोबडे- भारत भूतपूर्व 47वें मुख्य न्यायाधीश रहे हैं.
1945 – लैरी टेस्लर- अमेरिका के कम्प्यूटर वैज्ञानिक थे.
1940 – अज़ीज़ क़ुरैशी- मिजोरम के पूर्व राज्यपाल थे.
1938 – मैकमोहन- हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता थे.
1934 – डी.जयकान्तन – प्रसिद्ध तेलुगु साहित्यकार थे.
1929 – शम्मी -भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री हैं.
1928 – राजकुमार- सुप्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म अभिनेता|
1909 – टीका राम पालीवाल- राजस्थान के चौथे मुख्यमंत्री थे.
1908 – वायलेट अल्वा- भारतीय अधिवक्ता,पत्रकार और राजनीतिज्ञ थीं.
1888 – विष्णु राम मेधी- भारतीय राजनीतिज्ञ,स्वतंत्रता सेनानी और असम के दूसरे मुख्यमंत्री थे.
निधन
2022 – के.शंकरनारायणन- महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल थे.
2011 – सत्य साईं बाबा- आध्यात्मिक गुरु.
2009 – महात्मा रामचन्द्र वीर- यशस्वी लेखक,कवि तथा ओजस्वी वक्ता.
1974 – रामधारी सिंह ‘दिनकर’- हिंदी के मूर्धन्य कवि.
1972 – जामिनी रॉय- भारत के प्रसिद्ध चित्रकार.
1960 – अन्ना साहब भोपटकर- प्रसिद्ध लेखक और सार्वजनिक कार्यकर्ता थे.
1944 – शिवप्रसाद गुप्त- हिन्दी के समाचार पत्र ‘दैनिक आज’ के संस्थापक और प्रसिद्ध क्रान्तिकारी.
1942 – दीनानाथ मंगेशकर- मराठी रंगमंच के प्रसिद्ध अभिनेता,गायक,शास्त्रीय संगीतज्ञ तथा नाट्य संगीतकार थे.
1934 – सी. शंकरन नायर- भारतीय न्यायाधीश एवं राजनेता थे.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
मानव एकता दिवस
—————
पाश
You may also like
Farmers Can Get Up to ₹90,000 Grant for Building Water Tanks—Eligibility and Application Process Explained
मुंह की बदबू और कीड़ों से छुटकारा – एक हर्बल उपाय से दो फायदे
पहले पिलाते थे वीयर फिर निर्वस्त्र कर नचवाते, रईसजादों के चंगुल में फंसी 3 सहेलियों ने सुनाई दर्द भरी दास्ताँ ♩
हिमाचल में छोटी प्लास्टिक बोतलों पर प्रतिबंध, वाहनों में कूड़ेदान लगाना अनिवार्य
राज्य में बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसरों के लिए कुशल प्रबंधन की आवश्यकता: राधाकृष्ण किशोर