उज्जैन, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में sunday को शहर के उज्जैन उत्तर क्षेत्र के 121 स्थानों पर 25 हजार से अधिक संख्या में कन्याओं का पूजन किया गया और सहभोज करवाया गया. इस मौके पर प्रदेश के Chief Minister डॉ.मोहन यादव भी उपस्थित रहे. डॉ.यादव ने मंच से कहाकि आज का दिन उज्जैन के इतिहास के पन्नों में जुड़ गया. इस अवसर पर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र भी संस्था द्वारा सौपा गया.
लोकमान्य टिलक महाआयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में 5000 कार्यकर्ता और 121 यजमान ने सीधी आहूति दी. इन्होने हीअपने स्वयं के खर्चे से सारी व्यवस्थाएं की. मंच पर समिति के संयोजक सह विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव, भाजपा नगर जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सहसंयोजक जगदीश पांचाल आदि उपस्थित थे.
sunday को विक्रमादित्य मार्केट में वार्ड क्रं. 16 और 19 के कन्या पूजन अवसर पर अपने उद्बोधन में Chief Minister डॉ.यादव ने कहाकि यह केवल आस्था और परंपरा का उत्सव नहीं, बल्कि नारी शक्ति के सम्मान और समाज की एकता का अनुपम उदाहरण है. हर्ष और गर्व का विषय है कि इस अभूतपूर्व और ऐतिहासिक आयोजन के न केवल हम साक्षी बने वरन् हम सब की सहभागिता से यह गौरव उज्जैन और मध्यप्रदेश को प्राप्त हुआ. उन्होने कहाकि हमारे मित्र और विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा की अगुवाई मे इतिहास के पन्नों में उज्जैन का नाम जुड़ गया. यह उपलब्धि उज्जैन की पावन धरा की सनातन संस्कृति को वैश्विक मंच पर स्थापित करती है.
स्वागत भाषण में लोकमान्य तिलक महा आयोजन समिति के संयोजक सह विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने कहा कि इस आयोजन की सफलता के सूत्र 5000 कार्यकर्ता और 121 यजमान हैं, जिन्होंने अपने स्वयं के खर्चे से सारी व्यवस्था जुटाई. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद उमेश नाथ महाराज, विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल,राजेंद्र भारती,शांतिलाल जैन, रामविलास गुप्ता,राजेश महेश्वरी,करुणा जैन,राजेश बाथम,पार्षद महेश खंडेलवाल, शैलेन्द्र कलवाडीया, अशोक केथवास, दिनेश जाटवा, सोनल जोशी, महेश परियानी, अनिल शिंदे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
एशिया कप में मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी न लेने का फ़ैसला किसका था, मैच के बाद क्या-क्या हुआ?
एशिया कप फ़ाइनल में टीम की परफॉर्मेंस देख भड़के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर क्या कह रहे हैं
Protest Against Government In PoK : पाकिस्तान सरकार के खिलाफ पीओके में बवाल, इंटरनेट बैन, इस्लामाबाद से भेजी गई फोर्स
Udaan Yojana- उडान योजना से किन लोगो को मिलती है मदद, जानिए योजना की पूरी डिटेल्स
Train Tips- 1 महीने कितनी बार तकिए, कबंल और चादर धोती हैं रेलवे विभाग, जानिए पूरी डिटेल्स