– मुख्यमंत्री से मिले प्रदेश के 12 नगर पालिक निगमों के महापौर, शहर के विकास के लिए रखी अपनी-अपनी बात
भोपाल, 7 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी नगर निगमों में विकास समिति बनाई जाएगी. अपने शहर के विकास के लिए डॉक्टर, इंजीनियर, सिटी प्लानर, प्रोफेसर, लेक्चरर, टीचर सब मिलकर काम करेंगे. हमने इसी बजट में शहरों में विकास समिति बनाने का प्रावधान किया है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार देर शाम अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के महापौरों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महापौर शहर के प्रथम नागरिक हैं. नगर और नागरिकों के विकास के लिए पूरी क्षमता, समर्पण और सेवा भावना से काम करें. उन्होंने कहा कि हमारे शहर विकास के मामले में अव्वल रहें, इसके लिए नगर विकास के रोडमेप पर लगातार चर्चा की जाएगी.
मप्र महापौर संघ के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव (महापौर इंदौर) के नेतृत्व में प्रदेश के 12 शहरों के महापौर ने सोमवार देर शाम समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में सौजन्य भेंट की. महापौरों ने शहर के विकास के लिए अपनी-अपनी बात रखी. भोपाल महापौर मालती राय, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, सागर महापौर संगीता तिवारी, रीवा महापौर अजय मिश्रा, खंडवा महापौर अमृता यादव, रतलाम महापौर प्रह्लाद पटेल, देवास महापौर गीता अग्रवाल, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम आहाके, कटनी महापौर प्रीति सूरी, बुरहानपुर महापौर माधुरी पटेल और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने प्रदेश के पवित्र शहरों में शराबबंदी लागू करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्पगुच्छ देकर एवं अंगवस्त्रम् ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया.
जल गंगा जल संवर्धन अभियान के कामों को दें प्राथमिकता
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है. जल बचाना बेहद जरूरी है. इसलिए सभी महापौर अपने निगम क्षेत्रों में इस अभियान के तहत प्राथमिकता से जल संरक्षण के काम कराएं और जन सहभागिता से इस अभियान को सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगीकरण के लिए प्रयास जारी हैं. नगर निगम अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रस्ताव दें. बच्चों, अकांक्षी युवाओं को कैरियर डेवलपमेंट कैंप या व्यक्तित्व सुधार शिविर आदि लगाएं. अपने जन बल (समर्थन) का उपयोग शहर के विकास में करें. नगर सरकार की अवधारणा को मजबूत बनाने के लिए काम करें. निगम मित्तव्यता बरतें, अपने खर्च कम करें और विकास के कामों के लिए राजस्व जुटाएं. हर साल नए नए काम करें और आय अर्जन के स्रोत सृजित करके आत्मनिर्भर बनने की ओर आगे बढ़ें.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को महापौर संघ के अध्यक्ष ने मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में महापौरों के लिए प्रोटोकॉल बनाए जाने, इनके वित्तीय अधिकार बढ़ाए जाने, नगर निगमों में अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी की पूर्ति किए जाने और महापौरों को एक-एक सुरक्षाकर्मी भी दिए जाने की मांग की गई है.
तोमर
You may also like
Vivo Y300 5G: A Feature-Packed Smartphone Under ₹22,000 With Fast Charging and Strong Camera Setup
Chanakya Niti: जो लोग नहीं मानते चाणक्य की ये बातें. उसके घर में आती है दरिद्रता, फिर परिवार हो जाता तबाह ⁃⁃
Rajat Patidar Dedicates IPL 2025 Player of the Match to RCB Bowlers After Victory Over Mumbai Indians
Tonk के इस गाँव में पेंथर ने मचाया आतंक! रात में बना रहा पालतू पशुओं को अपना शिकार, दहशत से सहमे ग्रामीण
PBKS vs CSK IPL 2025 Pitch Report: Will Mullanpur Be a Batting Paradise or a Bowlers' Battlefield?