मंदसौर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के मंदसौर में किसानों की समस्याओं और खरीफ फसलों का उचित मुआवजा न मिलने को लेकर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने जा रही है. जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन एवं जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग व जिला किसान कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में Monday, 06 अक्टूबर को मंदसौर शहर में विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. यह मार्च दोपहर 12 बजे गांधी चौराहा से प्रारंभ होकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगा.
जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह चौहान तथा जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष ललित चंदेल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह आंदोलन किसानों को खरीफ फसलों का वाजिब दाम और मुआवजा दिलाने के साथ-साथ अन्य किसान हितैषी मुद्दों को लेकर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण अन्नदाता किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है. फसलों के मुआवजे की प्रक्रिया भी जटिल है, जिससे किसान आर्थिक संकट में फंसते जा रहे हैं. इन सब समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान मिलकर कलेक्ट्रेट पर आवाज उठाएंगे.
उन्होंने बताया कि आंदोलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गुर्जर, मंदसौर विधायक विपिन जैन, पूर्व मंत्रीगण सुभाष सोजतिया, नरेन्द्र नाहटा, पूर्व विधायकगण नवकृष्ण पाटिल, पुष्पा भारती, भारतसिंह दीपाखेड़ा सहित जिलेभर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुपल संचेती, सेवादल अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, अजा विभाग जिलाध्यक्ष संदीप सलोद, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल सहित विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे. नेताओं ने जिलेभर के अन्नदाता किसानों से अधिक से अधिक संख्या में इस ट्रैक्टर मार्च आंदोलन में शामिल होने की अपील की है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव : बेलदौर सीट पर जदयू की बादशाहत बरकरार या इंडिया गठबंधन करेगा कमाल?
यूपी: बीएचयू में एम.ए. योग पाठ्यक्रम की शुरुआत, वैदिक दर्शन विभाग करेगा संचालित
विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही सरकार: भूपेश बघेल
रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में तीन शानदार पारियाँ
पुरुषों के लिए अमृत हैं ये 4` चीजें, नस-नस में भर देगी ताकत!