बीकानेर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीकानेर की महिला जेल में एक महिला कैदी ने सुसाइड कर लिया है। नाेखा निवासी मृतका बंदी तारा कंवर ने अपने बैरक में चुन्नी का फंदा लगाकर जान दे दी।
बीछवाल पुलिस थाना अधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि सुसाइड के कारण अभी सामने नहीं आए है। वहीं इस मामले में न्यायिक जांच भी की जा रही है। घटना शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे की है। महिला जबरन वसूली और परेशान करने के मामले में सजा काटा रही थी। महिला कैदी को पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार तारा को जबरन वसूली और परेशान करने के आरोप में जून 2025 में सजा सुनाई गई थी। पिछले तीन महीने से वह सजा काट रही थी। शुक्रवार शाम को महिला कैदी ने अपने बैरक में ही चुन्नी का फंदा लगाकर जान दे दी। इसके बाद जब बंदियों को पता चला तो वहां हल्ला मच गया। दूसरे कैदियों की आवाज सुन जेल प्रहरी मौके पर पहुंचे, जहां तारा अचेत पड़ी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
ब्रिटेन : पीएम स्टारमर ने अवैध प्रवासियों को हिरासत में लेने और वापस भेजने का ऐलान किया
'कुछ भी हो सकता है' के मंच पर अनुपम खेर का 'जादू', दर्शकों ने खड़े होकर बजाईं तालियां
अंशिका पांडे: गुरु रंधावा के नए गाने 'अज़ुल' की वायरल स्टार
ये 6 खाद्य पदार्थ शरीर से एसिड कर देते हैं बाहर, मिलते है और भी कई गजब के फ़ायदें`
संभल में चौंका देने वाली मर्डर हिस्ट्री, दोस्त की बहन से अफेयर में चली गई सुमित की जान, पुलिस का खुलासा