फिरोजाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार शाम को एक फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। साथी मजदूरों ने हंगामा किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव कुतकपुर चनौरा निवासी साहब सिंह (50) थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत एक ग्लास फैक्ट्री में लगभग पिछले 15 वर्षों से काम करते थे। बुधवार शाम को उनकी अचानक मौत की खबर मिली। मौत की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के अन्य मजदूरों ने काम बंद कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक के भतीजे रामपाल ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। भतीजे का आरोप है घटना के बाद फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार मौके से चले गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।
थाना लाइनपार के इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
कैबिनेट के बड़े फैसले: बिहार में 5 नए औद्योगिक क्षेत्रों का होगा गठन
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है येˈ संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
ये दोस्ती...
इस फल के बीजो को बकरी के दूध मेंˈ मिलाकर लगाने से गंजो के सिर पर बाल उग जाते है बहुत ही अद्भुत प्रभावी उपाय है आजमाएँ जरूर
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसा SBIˈ समेत इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज