उमरिया, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उमरिया जिले के शहर कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाली बिलासपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम छीरपानी निवासी तीन भाई-बहन Monday शाम नाले में बह गए. इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक किसी तरह नाले से बाहर आ गया और उसकी जान बज गई.
जानकारी के अनुसार, तीनों सगे-भाई गांव से दुर्गा जी देख कर घर वापस आ रहे थे, तभी घर के पास बह रहे नाले को पार करते समय तीनो बच्चों को पानी का अंदाज नहीं मिल पाया, जिसमें तीनो बह गए. बड़ा भाई किशन सिंह (10) पुत्र दयाराम सिंह गोंड़ किसी तरह नाले के किनारे लगे झाड़ – झाँखाड़ को पकड़ कर बच गया, लेकिन 6 वर्षीय अंकुश सिंह और 5 वर्षीय दीपिका सिंह एक किलोमीटर दूर तक बह गये जिसमे उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर चौकी प्रभारी अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और ग्रामीणों की मदद से देर रात दोनों बच्चों के शव तलाशकर अस्पताल पहुंचाए, जहां मंगलवर को पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
बिलासपुर चौकी प्रभारी सत्यदेव यादव ने बताया कि Monday शाम लगभग 4:00 बजे के आसपास दयाराम सिंह तोड़ के तीनों बच्चे गांव से दुर्गा जी देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी घर के रास्ते में बरसाती नाले में तीने बह गए. नाले में पानी ज्यादा होने के कारण 5 वर्षीय दीपिका सिंह और 6 वर्षीय अंकुश सिंह की मौत हो गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
You may also like
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' ने पहले सोमवार को की इतनी कमाई, पांच दिनों में भी नहीं कर पाई बजट को पार
4 पर्सनल आदतों को छोड़ने में लगाएं 1 मिनट, डॉक्टर ने कहा- भूलने की समस्या होगी खत्म, बढ़ेगी याददाश्त
भारत के तलवार वाले सैनिक बनाम तुर्की के ओटोमन साम्रज्य का तोपखाना... इजरायल क्यों याद आई 107 साल पुरानी लड़ाई
ओवैसी का बीजेपी से सवाल, पाकिस्तान से क्रिकेट क्यों खेला?
पुलिस ने युवक को विवादित पोस्टर के साथ दबोचा, भेजा जेल