जयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । परकोटे में जर्जर भवनों को लेकर निगम सख्त एक्शन ले रहा है। आमजन की जान माल की परवाह कर हेरिटेज निगम प्रशासन की ओर से लगातार वार्डो में मुनादी कराई जा रही है। जिसका असर रविवार को आमजन में भी देखने को मिला है। जर्जर इमारतों में रहने वाले बाशिंदों में स्वत: ही मकानों को खाली कर दिए। वहीं जिन लोगों के पास रहने को स्थान नहीं है, उनके लिए निगम की ओर से अस्थाई रहने की सुविधा भी दी जा रही है। रविवार को किशन पोल जोन क्षेत्र में 23 भवन मालिकों को तुरंत मकान खाली करने के नोटिस दिए है। नोटिस पार अमल नहीं करने पर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। सुभाष चौक इलाके में एक भवन के जर्जर हिस्से को निगम की इंजीनियरिंग विंग ने गिरा दिया है।
निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण वर्मा की मॉनिटरिंग में जर्जर भवनों के पुन: निरीक्षण के निर्देश दिए है। आयुक्त ने रिपोर्ट दो दिन में देने के निर्देश दिए है। निगम की ओर से मुनादी, जर्जर भवनों से दूर रहे, संवेदनशील इमारत के बारे में निगम प्रशासन को दें सूचना हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि किशनपोल जोन इलाके में सबसे ज्यादा जर्जर इमारत चिन्हित किए गए है। ऐसे में निगम के अधिकारी लगातार शहर में निरीक्षण कर रहे है और जर्जर भवनों से लोगों को दूर रहने के लिए साथ ही निगम प्रशासन को तुरंत सूचित करने के लिए कहा जा रहा है। रविवार को जोन उपायुक्त की ओर से कुल 23 जर्जर इमारत को तुरंत खाली करने के लिए नोटिस दिया है। इसके बाद भी अगर भवन मालिक नोटिस पर अमल नहीं करता है तो निगम की ओर से मामला दर्ज करा भवन को ध्वस्त किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
99% लोग नही जानते पेट में दर्द होने की इन वजह के बारे में, जानें इनके बारे में
फ़ोन कॉल ने छीनी सालों की जमा पूंजी, अब यह महिला ऐसे कर रही है अपने पैसे का 'पीछा'
करोड़ों रूपए के खजाने के साथ नाचने वालियों को भी उठा ले गए थे लुटेरे
शिव पंचाक्षर स्तोत्र के नियमित जाप से मिलेगा धन, यश और सुख-समृद्धि, वीडियो में जाने कैसे भयानक विपत्तियों से रक्षा करता है ये स्तोत्रम ?
बाड़मेर में हाई-प्रोफाइल लूट का पर्दाफाश, पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाई 1 करोड़ की गुत्थी