राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘मालिक’ को रिलीज हुए सात दिन पूरे हो चुके हैं। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर सकी। रिलीज के पहले दिन से ही ‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों का रुझान न के बराबर है और हर बीतते दिन के साथ इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। अब सातवें दिन की कमाई सामने आ गई है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को करीब 1.29 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 21.14 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस गैंगस्टर ड्रामा का निर्देशन पुलकित ने किया है और इसे कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर ‘मालिक’ को इस हफ्ते कई फिल्मों से टक्कर मिल रही है। विक्रांत मैसी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और अनुराग बसु की ‘मेट्रो… इन दिनों’ जैसी फिल्मों के साथ मुकाबला चल रहा है, हालांकि इन दोनों फिल्मों की कमाई भी खास नहीं रही। इस बीच, मोहित सूरी की रोमांटिक थ्रिलर ‘सैयारा’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ आखिरकार 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। ये फिल्में भी अब ‘मालिक’ के लिए चुनौती बन सकती हैं।
वहीं, अनुपम खेर के निर्देशन में बनी उनकी दूसरी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ भी दर्शकों के बीच दस्तक दे चुकी है। ऐसे में आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन सबके बीच ‘मालिक’ कितनी मजबूती से टिक पाती है।
—–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
चीन-एससीओ क्षेत्रीय आर्थिक और व्यापारिक सहयोग सम्मेलन उद्घाटित
राजनीतिक स्थिरता और मजबूत नीतिगत प्रयासों से निवेश के लिए अनुकूल माहौल बन रहा : सुनील मित्तल
मोहम्मद यूनुस ने एक हज़ार किलो आम भेजे पीएम मोदी के आवास, 'मैंगो डिप्लोमेसी' का कितना पुराना है इतिहास
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल, कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर˚
Millie Bobby Brown का नया रोमांटिक कॉमेडी प्रोजेक्ट: समय यात्रा और प्यार का संगम