बलरामपुर/सूरजपुर, 5 मई . कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आज सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में डिप्टी कलेक्टर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम), तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे. बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि, आमजन से जुड़े सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किया जाए. उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकता है.
कलेक्टर ने विशेष रूप से फौती नामांतरण, भूमि अधिग्रहण, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, बंदोबस्त, खसरा एवं नक्शा त्रुटि सुधार, अविवादित एवं विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता, अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों में मुआवजा भुगतान की स्थिति और वन अधिकार पट्टा जैसे विषयों की गहन समीक्षा की.
उन्होंने अधिकारियों को राजस्व कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने और प्रक्रियाओं में गति लाने के स्पष्ट निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि आम जनता को त्वरित और सुचारू सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है, इसके लिए सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं.
इसके अतिरिक्त, कलेक्टर जयवर्धन ने ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविरों में सभी अविवादित प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे राजस्व मामलों को सरल और प्रभावी बनाते हुए जनहित में तत्परता से कार्य करें.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
यूपी में लूटेरी दुल्हन ने शादी के चार दिन बाद दूल्हे को ठगा
IPL में पहली बार किसी विदेशी ने हासिल किया ये खास मुकाम, बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं बना पाए ये कीर्तिमान
SRH vs DC IPL 2025 Match Prediction: Weather Forecast, Pitch Report & Probable Playing XI
IPL 2025, MI vs GT Match Prediction: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच का मैच कौन जीतेगा?
नालंदा में 600 बोरा चीनी गायब मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, 55 बोरा चीनी बरामद