इंदौर, 22 अप्रैल . इंदौर के निहालपुर मुंडी में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को राम मंदिर में जाने से रोकने का मामला सामने आया है. दरअसल, मंगलवार शाम को राम मंदिर के पास एक बारात आकर रुकी. दूल्हा घोड़ी से उतरकर भगवान के दर्शन के लिए मंदिर की ओर बढ़ा, लेकिन गांव में मौजूद लोगों ने उसे मंदिर के अंदर जाने से रोक दिया. इसके बाद दूल्हे ने मंदिर के गेट से ही दर्शन किए और बारात लेकर विवाह स्थल की ओर रवाना हो गया.
बताया गया है कि निहालपुर मुंडी निवासी विशाल चौहान की शादी इंदौर के पालदा क्षेत्र में होने वाली है. विशाल अपने गांव से बारात लेकर निकले थे. राम मंदिर के पास बारात रुकी और दूल्हा दर्शन के लिए उतरा, लेकिन ग्रामीण पहले से वहां एकत्र थे और उन्होंने उसे मंदिर में प्रवेश करने से मना कर दिया. इस बीच पुलिस को पहले ही इसकी सूचना मिल चुकी थी, जिस कारण राजेंद्र नगर थाने की टीम मौके पर मौजूद रही.
दूल्हे के कजिन भाई बलराम गौड़ ने बताया कि हमारा बलाई समाज है और गांव खाती समुदाय का है. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि दूल्हे को और किसी को भी मंदिर में दर्शन करने नहीं दिया गया. पूरा गांव वहां आ गया था. हमारे पास फोटो और वीडियो हैं. पुलिस भी वहां मौजूद थी, लेकिन वे भी कुछ नहीं कर पाए. बारात निहालपुर मुंडी से पालदा क्षेत्र में जा रही थी. एक समाज का गांव होने के कारण हमारे साथ नाइंसाफी की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मामले के फोटो-वीडियो सामने आने के बाद मेरे घर पर धमकी दी जा रही है.
इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जमा है. वीडियो में कुछ लोग बोल भी रहे हैं कि अंदर मत जाने दो. इसके साथ ही वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मी भी दूल्हे के साथ नजर आ रहे है. मंदिर के गेट पर दूल्हा भगवान के दर्शन करते नजर आ रहा है. जिसके बाद बारात यहां से विवाह स्थल जाने के लिए रवाना हो जाती है.
सहायक पुलिस आयुक्त रुबिना मिजवानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मंदिर में दर्शन करने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें दर्शन से रोका जा सकता है. इस पर पुलिस वहां पर मौजूद थी. ये सामने आया है कि दूल्हे को मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया है. वह गेट से दर्शन कर बारात लेकर वहां से निकल गया. इस मामले में शिकायत करने के लिए भी उन्हें कहा गया, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं हुई है. दूल्हे का कहना है कि वह दुल्हन के साथ बुधवार को भगवान के दर्शन करने आएगा. इधर, सभी लोगों से बात कर उन्हें समझाइश दे दी गई है.
तोमर
You may also like
चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को धनवान बनाती है ये आदतें, क्या आप में भी है? ι
चाणक्य नीति : पति इस चीज की मांग करे तो पत्नी कभी इनकार न करें, बिना शर्म दें ι
Chanakya Niti: जिस घर की मुखिया में होती है ये 4 आदत. वहां कभी नहीं रुकती बरकत ι
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार किसी से दुखी होने से बेहतर करें ये काम. फिर नहीं होगा पछतावा ι
Chanakya Niti: अब बेटे की वजह से समाज में पिता की नहीं उड़ेगी मजाक लेकिन माननी होगी चाणक्य की ये बात ι