पलवल, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को बहरोला स्थित एबल कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने जिला सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ को मंत्रोच्चारण के साथ मिठाई खिलाकर राखियां बांधी।
इस दौरान छात्राओं ने उपायुक्त का आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त किया।
इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति और परंपरा ऐसी है जहां सभी त्योहार बड़े ही धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाए जाते हैं। सभी त्योहारों का अपना-अपना महत्व है।
इन्ही त्योहारों में से रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने इन छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इन छात्राओं ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी राखियां बांधी। इस अवसर पर छात्रावास प्रभारी महेंद्री शास्त्री और कुबेर दत्त गौतम भी मौजूद रहे।
इसके अलावा ब्रह्मकुमारी बहनों ने भी उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की कलाई पर राखी बांधकर उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घ आयु की कामना की। उपायुक्त ने ब्रह्मकुमारी आश्रम द्वारा मानव की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों और जन जागरूकता के लिए काफी सराहना की। इस अवसर पर राज बहनजी, रानी बहनजी, राजेश, महेश और राजकुमार आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
अतीत को याद कर आज भी कांप जातीˈ हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
आ रहा है Apple का 'बाहुबली', iPhone 17 Pro Max की भारत में इतनी होगी कीमत!
11 साल पहले पति ने मारा था पत्नीˈ को थप्पड़ नहीं भूल पाया बेटा पिता से फिर यूं लिया लड़के ने मां का बदला!
CJI: प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई की अदालत में आज से नहीं होगा ये काम, वरिष्ठ अधिवक्ताओं को....
दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए वॉरेन बफे, ट्रंप टैरिफ से अडानी- अंबानी को भारी नुकसान