जींद, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलेभर में भाई व बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस बार रक्षा बंधन पर्व पर भद्रा का साया नही था तो बहनों ने अपने भाइयों को पूरे दिन राखी बांधने का क्रम जारी रखा।
बहनों ने अपनी भाइयों को तिलक लगा कर मुंह मीठा करवाया और राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने जहां बहनों को उनकी रक्षा का वचन दिया वहीं उपहार भी दिए।
बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखियां बांध कर भाइयों को मिठाई खिलाई। दूर-दराज के क्षेत्र से भाई अपनी बहनों से राखी बंधवाने के लिए पहुंचे।
बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की और भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। वहीं भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षा बंधन पर बाजारों में भी पूरा दिन रौनक नजर आई।
रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया। बालिकाएं व महिलाएं भाइयों की कलाई सजाने के लिए राखियां खरीदने को बाजार में निकली। बाजार में अच्छी खासी खरीददारी हुई। राखी के साथ-साथ मिठाइयों की दुकानों पर खासी भीड़ नजर आई।
महिलाओं ने भाइयों का मुंह मीठा करवाने के लिए स्पैशल तौर पर घेवर व मावे की मिठाइयां खरीदी। वहीं बहनों को उपहार देने के लिए भाइयों ने बाजार से कपड़े व अन्य उपहार खरीदे, जिसके चलते बाजार में खासी रौनक नजर आई।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
गुनगुने पानी में 1 चम्मच घी मिलाएं और पीएं, देखें कैसे बीमारियां दूर भागेंगी!
Former US NSA John Bolton Criticized Tariffs On India : भारत पर 50 फीसदी टैरिफ की अमेरिका के पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन ने की आलोचना
राहुल गांधी के आरोपों पर हलफनामा की मांग करना हास्यास्पद : अभिषेक मनु सिंघवी
डीपीएल 2025: बारिश के चलते रद्द हुआ मुकाबला, किंग्स-वॉरियर्स के बीच बंटे अंक
कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष चलवाड़ी नारायण स्वामी बोले, 'कांग्रेस के नेताओं में अनुभव की कमी'