रांची, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाकपा के पूर्व विधायक ओमी लाल आजाद का निधन शुुुुक्रवार को टीएमएच अस्पताल जमशेदपुर में 87 वर्ष की उम्र में हो गया।
ओमी लाल आजाद पार्टी के गिरिडीह सीट से विधायक रहे। वे गिरिडीह में लंबे से मजदूरों का नेतृत्व करते रहे और कोयला कामगार यूनियन के केंद्रीय सचिव रहे। पार्टी की ओर से आजाद के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया और कहा गया कि वे बेहद कर्मठ और ईमानदार नेता के रूप में लंबे समय तक जनता के सेवा और संघर्ष में बिताए। वे पिछले कुछ दिनों से आजाद बीमार चल रहे थे और वे अपनी बेटी के पास जमशेदपुर में रह रहे थे।
वे अपने पीछे चार बेटा और चार बेटियों को छोड़कर गए हैं।
वहीं ओमी लाल आजाद के निधन पर पार्टी राज्य मुख्यालय में पार्टी का झंडा झुका दिया गया और पार्टी की ओर से तीन दिनों की घोषणा की गई है। भाकपा राज्य परिषद की ओर से राज्य सचिव महेंद्र पाठक और कार्यालय सचिव अजय सिंह ने दिवंगत नेता ओमी लाल आजाद के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहले क्वार्टर में 77% लाभ वृद्धि की घोषणा की
पश्चिम बंगाल में कानून का राज खत्म, उद्योग-धंधों का हो रहा पलायन : शाहनवाज हुसैन
पहचान पत्र के बिना विधानभवन में न मिले प्रवेश : सीएम फडणवीस
बहू के प्यार में अंधा हुआ ससुर, बेटे की हत्या कर लिखी खौफनाक कहानी!
जेजे अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश, जांच के लिए दो समितियां गठित