सिलीगुड़ी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . 22 दिनों तक बंद रहने के बाद आखिरकार दूधिया वैकल्पिक ह्यूम पाइप का पुल Monday से खुल गया है. Chief Minister के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग की पहल पर इस पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आज इसे खोल दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि गत चार अक्टूबर को पहाड़ में हुई भारी बारिश के दौरान बालासन नदी का जलस्तर बढ़ने से दूधिया स्थित लोहे का पुल टूट गया था. जिसके चलते सिलीगुड़ी और मिरिक के बीच यातायात पूरी तरह ठप हो गया था.
बाद में Chief Minister ने दूधिया का दौरा कर तत्काल वैकल्पिक पुल के निर्माण के आदेश दिए. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने तेजी से कार्य शुरू किया. वैकल्पिक पुल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे खोल दिया गया है. इस पुल के निर्माण से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटन जगत को राहत मिली है. स्थानीय लोग और वाहन चालक पुल के खुलने से काफी खुश हैं.
इस विषय में सेंट मैरी ग्राम पंचायत के उप-प्रधान संतोष तमांग का कहना है कि Chief Minister के निर्देश पर काम तेजी से हुआ है. आज से पुल यातायात के लिए खोल दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

मप्र में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, सतना-मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा टला

उदयपुर में दिनभर बारिश, उदयसागर बांध के दो गेट खोले

गोपाष्टमी पर प्रदेश की सभी पात्र गोशालाओं में मनाया जाएगा महोत्सव

म्योर मिल की ऐतिहासिक जमीन राज्य सरकार के कब्जे में, लगभग 15 हेक्टेयर क्षेत्र पर हुआ पुनर्प्रवेश

चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा” से प्रभावित क्षेत्रों में पूर्ण शक्ति और समर्पण के साथ सहायता कार्यों में जुटें भाजपा कार्यकर्ता: जेपी नड्डा




