हरिद्वार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । आबादी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। कभी हाथी तो कभी गुलदार क्षेत्र में दस्तक दे रहे हैं। जिस कारण से लोगों में भय व्याप्त है। गुरुवार को भेल क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोगों में हडकंप मच गया। गनीमत रही की सड़क पर उस समय कोई नहीं था, जब गुलदार जंगल की ओर से निकलकर आबादी क्षेत्र में आ पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक आज गुलदार जंगल से निकालकर भेल सेक्टर एक स्थित ईटी हॉस्टल के गेट के पास पुराने गैस गोदाम के सामने दिखायी दिया। बाल मंदिर के पुराने भवन की तरफ गुलदार ने आजकल अपना आशियाना बनाया हुआ है। गत शुक्रवार को शाम के समय एक महिला पर हमला बोल दिया था वह सेक्टर 1 साप्ताहिक पीठ बाजार जा रही थी। शोर मचाने पर राहगीरों ने उसे बचा लिया।
गुलदार लगभग डेढ़ माह से इसी इलाके में घूम रहा है। बावजूद इसके वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। भेल नगर प्रशासन ने भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। गुलदार के आए दिन आबादी क्षेत्र में आने से लोगों में भय का माहौल है और रात के समय घरों से निकलने में भी डर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
iPhone EMI पर लेना आसान है , पर क्रेडिट स्कोर के लिए हो सकता है यह बड़ा खतरा
धन की कमी और कर्ज से मुक्ति चाहिए` तो इस अंग पर बांधें काला धागा चमत्कारी असर खुद देखेंगे
कमर दर्द से आराम के लिए महिला ने अपनाया देसी नुस्खा, पेट दर्द बढ़ा तो पहुंची अस्पताल, खुला हैरान करने वाला राज
बिहार चुनाव में करीब 8.5 लाख चुनाव अधिकारी तैनात
मुख्यमंत्री नहीं चाहते ओबीसी समुदाय को मिले आरक्षण : उमंग सिंघार