केन्या के निकोलस किप्लागट रहे विजेता, अफजल रहे दूसरे स्थान पर
दुबई, 10 मई . एशियाड सिल्वर मेडलिस्ट मोहम्मद अफजल ने शुक्रवार को दुबई में आयोजित यूएई एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरुषों के 800 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना डाला. अफजल ने 1 मिनट 45.61 सेकंड में रेस पूरी कर 2018 में जिन्सन जॉनसन द्वारा बनाए गए 1:45.65 सेकंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
केन्याई धावक ने मारी बाज़ी, अफजल रहे दूसरे
29 वर्षीय अफजल ने यह कारनामा वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर के ब्रॉन्ज लेवल मुकाबले में किया, जो दुबई पुलिस स्टेडियम में आयोजित हुआ था. हालांकि वे रेस में केन्या के निकोलस किप्लागट से पीछे रह गए, जिन्होंने 1:45.38 सेकंड में रेस जीत ली.
वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफिकेशन समय नहीं छू सके
हालांकि अफजल ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड तो बनाया, लेकिन वह 2025 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ऑटोमैटिक क्वालिफिकेशन टाइम 1:44.50 सेकंड को पार नहीं कर सके. इससे पहले उन्होंने 2023 हांगझो एशियन गेम्स में 800 मीटर में सिल्वर मेडल जीता था, जहां उनका समय 1:48.43 सेकंड था.
200 मीटर में अनिमेष कुजुर का जलवा
दूसरी ओर, राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अनिमेष कुजुर ने 200 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20.45 सेकंड में जीत दर्ज की. कुजुर इससे पहले 2025 फेडरेशन कप में 20.40 सेकंड का समय लेकर अमलान बोर्गोहेन का तीन साल पुराना रिकॉर्ड (20.52 सेकंड) तोड़ चुके हैं.
बोर्गोहेन रहे पांचवें स्थान पर
इस प्रतियोगिता में बोर्गोहेन 21.08 सेकंड का समय लेकर पांचवें स्थान पर रहे.
—————
दुबे
You may also like
पनीर असली है या मिलावटी, मिनटों में ऐसे करें इसकी जांच, जरूर पढ़िये ˠ
Rajasthan Weather Alert: राज्य के 31 शहरों में बारिश और अंधड़ का यलो अलर्ट, जानें किस जिले में कैसा रहेगा असर
India : भारत के खिलाफ युद्ध पाकिस्तान के लिए होगा मुश्किल, जानिए क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ
रात को पैरों को सिर्फ 5 मिनट पानी मे डुबोएं, मधुमय किडनी समेत 36 बीमारियों को दूर भगाएं• ˠ
Omar Abdullah on Pakistan: IMF द्वारा पाकिस्तान को कर्ज जारी करने के फैसले पर उमर अब्दुल्ला ने जताई कड़ी नाराजगी