Top News
Next Story
Newszop

iQOO 13 फ्लैगशिप स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स और तगड़ी परफॉर्मेंस

Send Push

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQOO अपने आगामी फ्लैगशिप को जल्द ही लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इसका टीजर चीन के लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर जारी किया है, जिससे इसके शानदार फीचर्स का खुलासा हुआ है. iQOO 13 में Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले होगा, जिसका 2K रिजॉल्यूशन इसे खास बनाता है. डिस्प्ले को BOE के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है और यह 1,800 निट्स की HBM ब्राइटनेस और 510 ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ आएगा. खास बात यह है कि यह OLED सर्कुलर पोलराइज्ड लाइट आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी वाला पहला स्मार्टफोन होगा.

इस स्मार्टफोन को पावर देगा Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, जो इसे दमदार परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए एक परफेक्ट विकल्प बनाता है. iQOO 13 को AnTuTu बेंचमार्किंग टेस्ट में 31,59,448 प्वाइंट मिले हैं, जो इसे सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स में से एक बनाता है.

बैटरी और चार्जिंग

iQOO 13 में 6,150 mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यानी आपको ज्यादा चार्जिंग टाइम की टेंशन नहीं होगी. इसके साथ यह स्मार्टफोन नए OriginOS 5 पर चलेगा, जो यूजर्स को स्मूद और कस्टमाइजेबल एक्सपीरियंस देगा.

गेमिंग चिप और एक्सपीरियंस

iQOO 13 में कंपनी का नया iQOO गेमिंग चिप Q2 भी मिलेगा, जिससे गेमिंग का मजा दोguna हो जाएगा. गेमर्स के लिए यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.

लॉन्च और कीमत

iQOO 13 को 30 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा. कीमत को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन इसकी स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए यह प्रीमियम सेगमेंट का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा.

iQOO Pad 2 Pro: नए वेरिएंट के साथ धमाकेदार वापसी

इसके साथ ही iQOO ने हाल ही में अपने Pad 2 Pro का नया वेरिएंट भी लॉन्च किया है. इसमें 16 GB RAM और 1 TB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है. इसकी कीमत CNY 4,599 (लगभग 52,000 रुपये) है. Pad 2 Pro के अन्य वेरिएंट्स की कीमत भी काफी किफायती है, जिससे इसे हाई-एंड यूजर्स के लिए बेस्ट चॉइस माना जा रहा है.

Pad 2 Pro में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है और यह 13 इंच के 3.1K LCD डिस्प्ले के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

iQOO अपनी फ्लैगशिप डिवाइसेज के साथ गेमिंग और परफॉर्मेंस की दुनिया में धूम मचाने के लिए तैयार है. अब देखना यह है कि iQOO 13 और Pad 2 Pro मार्केट में कितनी धमाल मचाते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now