कछार (असम), 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, तीन व्यक्तियों को एक ऑटो में संदिग्ध हेरोइन ले जाते समय कछार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कछार पुलिस ने साेमवार काे बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान उबीर अली (30, दरंग), रजक अली (26, दरंग) और मोइज अली (30, दरंग) के रूप में की गयी है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत काले बाजार में लगभग 41.5 लाख रुपये आंकी गयी है।
रविवार रात पुलिस द्वारा ली गयी तलाशी के दौरान तीनों के पास से 83 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन को प्लास्टिक की 7 साबुनदानी में रखकर तीनों ने अपने पेट पर टेप से चिपका रखा था।
पुलिस ने मौके पर मौजूद स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में हेरोइन को जब्त कर लिया। ड्रग डिटेक्शन किट से जांच के दौरान सकारात्मक परिणाम मिले। आगे की जांच जारी है।———————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
जिम्बाब्वे ने श्रीलंका सीरीज के लिए घोषित की ODI टीम, ICC बैन के चलते चार साल बाद वनडे में इस खिलाड़ी की वापसी
एलन मस्क को Apple और OpenAI से ऐसी क्या दिक्कत जो सीधे केस ही कर दिया, समझें
India Credit Rating: भारत सब झेल लेगा...एसएंडपी के बाद फिच रेटिंग्स ने भी कर दिया है क्लीयर, ट्रंप मुगालते में न रहें
आजम पर एक्शन वाले IAS को सातवां सेवा विस्तार, आंजनेय सिंह नहीं लौटेंगे सिक्किम, जानिए अब कब तक UP में रहेंगे
सीजीटीएन सर्वे : द्वितीय विश्व युद्ध के 80 साल बाद लोगों की व्यापक सहमति