उत्तर दिनाजपुर, 14 अक्टूबर (हि. स). अवैध खनन के खिलाफ मंगलवार को चोपड़ा ब्लॉक में मंगलवार को अभियान चलाया गया. चोपड़ा थाने के आईसी सूरज थापा के नेतृत्व में पुलिस ने सोनापुर महानंदा घाट पर अभियान चलाया. इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक अर्थमूवर और ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले आई.
चोपड़ा थाने के आईसी सूरज थापा ने कहा कि मानसून के दौरान नदी से रेत निकालना प्रतिबंधित है. प्रतिबंध अभी समाप्त नहीं हुआ है. फिर भी ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से रेत की खनन हो रही है. इसी के खिलाफ सोनापुर महानंदा घाट पर अभियान चलाया गया है. मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. जबकि 12 थर्मोकपल बोर्ड समेत कुछ रेत खनन उपकरण नष्ट किये गए है. वहीं, एक अर्थमूवर और ट्रैक्टर जब्त किये गए है. उन्होंने बताया कि आगे भी उनका अभियान जारी रहेगा.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
(अपडेट) झारखंड कैबिनेट : नगर पालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिक नियमावली में संशाेधन को मंजूरी
जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी का सप्ताहिक विशेष शिविर संपन्न
जनता दरबार में जमीन से जुडे फरियादियों की संख्या अधिक, कई मामलों का निपटारा
लैम्स पैक्स के लोन पर ब्याज का बोझ उठाएगी सरकार : मंत्री
सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने चार अवैध निजी नर्सिंग होम किया सील