Next Story
Newszop

नारनौलः स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अटेली हलके को दी 639 लाख की सौगात

Send Push

-394 लाख के उद्घाटन तथा 240 लाख के किए शिलान्यास

-ये तो केवल ट्रेलर, विकास की पिक्चर अभी बाकीः आरती सिंह राव

नारनाैल, 1 मई . हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने गुरूवार को अटेली हलके को 639 लाख की 70 विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं की सौगात दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कनीना के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में 394 लाख रुपये के उद्घाटन तथा 240 लाख रुपये के शिलान्यास किए. इसके अलावा उन्होंने जिला रेडक्रॉस तथा ऐलिम्को के सहयोग से 38 दिव्यांगों को चार लाख 62 हजार के इलेक्ट्रिक तिपहिया साइकिल तथा अन्य सहायक उपकरण भी वितरित किए.

इस मौके पर नागरिकों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य नागरिक अस्पतालों में प्राथमिक उपचार से लेकर उच्च गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है.

स्वास्थ्य मंत्री ने अटेली हलके के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि ये कार्य तो केवल ट्रेलर है. विकास की पिक्चर अभी बाकी है. अगले साढ़े चार साल में विकास की और गंगा बहेगी. उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी. नागरिक अस्पताल नारनौल में भी पिछले दिनों एक करोड़ रुपये की ब्ल्ड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन दी गई है. अब यहां भी ब्ल्ड के अलग-अलग कंपोनेंट तैयार हो सकेंगे और डेंगू के मरीजों के लिए प्लेटलेट्स के अलावा फ्रेश फ्रोजन प्लाजमा इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. इस मौके पर उपायुक्त डॉ विवेक भारती, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा, एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार, नगराधीश मंजीत कुमार, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, जिला परिषद के चेयरपर्सन डॉ राकेश कुमार, नगर पालिका चेयरपर्सन रिंपी यादव, पंचायत समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, बीडीपीओ नवदीप सिंह, जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव बलवान सिंह सहित अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे.

—————

/ श्याम सुंदर शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now