Next Story
Newszop

'कृष' की तैयारियों पर राकेश रोशन का बड़ा अपडेट

Send Push

ऋतिक रोशन की सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइजी ‘कृष’ को लेकर दर्शकों का जो उत्साह है, वह हर बार के साथ और भी बढ़ता चला गया है। जब से ‘कृष 4’ की आधिकारिक घोषणा हुई है, फैंस का जोश सातवें आसमान पर है। लंबे समय से इंतजार की जा रही इस फिल्म के बारे में हर नई जानकारी तुरंत सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर लेती है। खास बात यह है कि इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान खुद ऋतिक रोशन संभालने जा रहे हैं। यानी, सुपरहीरो के रूप में दर्शकों का दिल जीतने वाले ऋतिक अब निर्देशक के तौर पर भी अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे।

अब इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर एक बड़ी और पक्की खबर सामने आई है। ऋतिक के पिता और दिग्गज फिल्मकार राकेश रोशन ने खुद ‘कृष 4’ की रिलीज और शूटिंग से जुड़ा अपडेट शेयर किया है। राकेश रोशन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग साल 2026 में शुरू होगी और इसे 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है। उन्होंने यह भी कहा कि स्क्रिप्ट लिखने में ज्यादा वक्त नहीं लगा, लेकिन बजट को लेकर चुनौतिया थीं। अब जब प्रोडक्शन टीम को पूरे बजट का साफ अंदाजा हो गया है, तो फिल्म को लेकर तैयारी तेज कर दी गई हैं।

राकेश रोशन ने कहा, स्क्रिप्ट हमारे पास काफी समय से थी, बस बजट का दबाव था। अब सब कुछ तय हो चुका है और हमारी योजना अगले साल के मध्य तक शूटिंग शुरू करने की है। हम चाहते हैं कि ‘कृष 4’ साल 2027 तक बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने आए। अगर फ्रेंचाइजी के इतिहास की बात करें, तो इसकी शुरुआत साल 2003 में फिल्म ‘कोई मिल गया’ से हुई थी, जिसने बॉलीवुड को पहली बार एक देसी सुपरहीरो की झलक दी। यहीं से कृष की शुरुआत हुई और इसके बाद साल 2006 में आई ‘कृष’ यानी यह अलगी फिल्म थी और फिर 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई। तीनों ही फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला और हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Loving Newspoint? Download the app now