कोरबा 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister विष्णुदेव साय आज गुरुवार काे एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे. अपने प्रवास के दौरान उन्होंने कटघोरा के रामपुर चौक स्थित वीर बलिदानी सीताराम कंवर की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर उन्होंने बलिदानी सीताराम कंवर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कंवर समाज के प्रतिनिधियों ने Chief Minister को पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया.
Chief Minister साय ने इस अवसर पर उपस्थित आमजनता से आत्मीय संवाद किया और क्षेत्र की आवश्यकताओं तथा विकास कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की. उन्होंने नागरिकों का कुशलक्षेम जाना और स्थानीय युवाओं को समाज व राज्य के निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया.
इस दौरान विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक पाली-तानाखार तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, महापौर संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संजीव शुक्ला, कलेक्टर अजीत वसंत, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक चावलानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कंवर समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की` होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
मीडियाटेक ने डाइमेंशन 9500 चिपसेट के साथ एआई विजन का अनावरण किया
खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर उच्च न्यायालय ने जेपीएससी सचिव को किया तलब
आजसू ने किया नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत
झारखंड पुलिस और एसबीआई के बीच सैलरी पैकेज एमओयू का विस्तार, अब 10 लाख का सामान्य जीवन बीमा भी