कोलकाता, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 अगस्त को कोलकाता में होने वाले मेट्रो परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। इस समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 14 अगस्त को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पर आयोजित समारोह में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया था। वहीं, राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने ‘नीतिगत कारणों’ से कार्यक्रम में न जाने का निर्णय लिया है।
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के इस फैसले के पीछे तीन प्रमुख वजहें बता रही हैं।
पहली, पार्टी का आरोप है कि भाजपा शासित केंद्र सरकार बंगाली भाषी लोगों के साथ अन्य राज्यों में भाषाई भेदभाव को बढ़ावा दे रही है, जिसे नजरअंदाज करते हुए ममता बनर्जी केंद्रीय नेताओं के साथ मंच साझा नहीं करना चाहतीं।
दूसरी, जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हो रहा है, वे ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहते ही स्वीकृत और वित्तपोषित की गई थीं। पार्टी का आरोप है कि भाजपा 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले अधूरे कार्यों को जल्दबाजी में दिखाने की कोशिश कर रही है।
तीसरी वजह यह है कि मुख्यमंत्री ऐसे किसी कार्यक्रम में नहीं जाना चाहतीं, जहां पहले की तरह भाजपा समर्थक अव्यवस्था फैलाएं या उनके साथ असम्मानजनक व्यवहार करें। साथ ही आरोप लगाया कि केंद्र चुनावी लाभ के लिए अधूरी परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी सियालदह-एस्प्लानेड ग्रीन लाइन, हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी क्रॉसिंग)-बेलघाटा ऑरेंज लाइन और नोआपाड़ा-जयहिंद (एयरपोर्ट) येलो लाइन सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो पूरी तरह चालू हो जाएगी और हावड़ा मैदान से सॉल्ट लेक सेक्टर-V तक ग्रीन लाइन पर सफर संभव होगा। साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट भी अब मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा।
दूसरी ओर, राज्य भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार के असहयोग के कारण बंगाल की 43 रेल परियोजनाएं अटकी हैं। मुख्यमंत्री की मौजूदगी इस समारोह में स्वागतयोग्य होती।
रेल मंत्री वैष्णव ने भी कहा कि केंद्र सरकार बंगाल में रेल अवसंरचना पर भारी निवेश कर रही है। उनके अनुसार, राज्य में इस समय 83765 करोड़ की लागत वाली परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें 101 स्टेशनों का पुनर्विकास भी शामिल है।———————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
सगाई के बाद रात को ही दुल्हन से मिलने पहुंचˈ गया मंगेतर हुई ऐसी भूल… पड़ गए लेने के देने
बिहार: वोटर अधिकार यात्रा में बाइक से शामिल हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव
राष्ट्रपति भवन में 'आदि कर्मयोगी अभियान' के तहत जनजातीय प्रतिनिधियों ने द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश : जवान की पिटाई का मामला गरमाया, पूर्व विधायक संगीत सोम ने की सख्त कार्रवाई की मांग
Asia Cup टीम चयन पर हरभजन की राय, इस खिलाड़ी को शामिल करने की वकालत की, बोले- 'ऑल-फॉर्मेट प्लेयर है लड़का'