बलरामपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय बलरामपुर स्थित चांदो चौक के समीप चांदो रोड पर हर वर्ष की तरह इस बार भी भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। बारिश के कुछ घंटों बाद ही सड़क तालाब का रूप ले लेती है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने (Udaipur Kiran) को बताया कि, यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, परंतु अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। पिछले वर्ष भी इसी क्षेत्र में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति बनी थी और इस बार भी वही हालात दोहराए जा रहे हैं।
इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रणव राय ने आज शुक्रवार को बताया कि, जलभराव की स्थिति नालियों के जाम होने के कारण उत्पन्न हो रही थी। नाली की सफाई का कार्य जारी है। वहीं, नाली के ऊपर अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया गया है, जिसे हटाने की कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, नगर पालिका द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है और जल्द ही इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस योजना बनाई जाएगी।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि वर्षा ऋतु में होने वाली इस समस्या का जल्द समाधान निकाला जाए, ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
मध्य प्रदेश में 41 जिलों में हो रही तेज बारिश, कई जिलों में जलभराव
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, दो अहम खिलाड़ी बाहर, स्क्वाड में बदलाव की हुई घोषणा
झालावाड़ में दर्दनाक हादसा! पिपलोदी में बुझ गए छह घरों के चिराग, एक ही अर्थी पर हुआ सगे भाई-बहन का अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा में करेंगे आज 'रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव' का शुभारंभ
70 ˏ के बुड्ढे से घरवालों ने करवा दी शादी दुल्हन ने फिर जो किया सोच भी नहीं सकते आप, देखें Video