Next Story
Newszop

एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत ने अफ्रीका एवेन्यू में जलभराव का किया निरीक्षण

Send Push

नई दिल्ली, 2 मई . नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने शुक्रवार को अफ्रीका एवेन्यू क्षेत्र में जलभराव का निरीक्षण किया.

इस दौरान कुलजीत चहल ने कहा कि अफ्रीका एवेन्यू में जलभराव की समस्या रहती थी. एनडीएमसी की पूरी टीम यहां काम कर रही है. हमारे पास चार पंप हैं. जब बारिश शुरू हुई तो सभी पंप समय पर चालू हो गए. हमारा लक्ष्य विकसित दिल्ली और विकसित भारत का विकसित एनडीएमसी है.

उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर जलजमाव है. सभी पंप चल रहे हैं. जिसे की सारा पानी बाहर निकाला जा सकें. समय पर सीवरों की सफाई की जा रही हैं. हमारा संकल्प है कि किसी भी नागरिक को कोई असुविधा न हो. यहां पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार तड़के सुबह भारी आंधी तूफान और बारिश देखने को मिली. इसके चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा हैं.

—————

/ माधवी त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now