सोनीपत, 28 मई . सोनीपत के वार्ड नंबर 16 में सीवरेज व्यवस्था की बदहाली से त्रस्त
नागरिकों का सब्र बुधवार को टूट गया. नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ स्थानीय लोगों
ने निगमायुक्त कार्यालय के बाहर को प्रदर्शन किया और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर
गंभीर सवाल उठाए. वार्ड 16 के विशाल नगर, गली नंबर दो समेत कई क्षेत्रों में
सीवरेज लाइनें पूरी तरह जाम हो चुकी हैं. नालियों में गंदा पानी जमा है जो गलियों में
बह रहा है.
इसी के विरोध में बुधवार को कॉलोनीवासियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर
धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि छह महीने से लगातार शिकायतों के
बावजूद केवल खानापूर्ति की जा रही है. स्थानीय निवासी जीवंत कुमारी ने बताया कि हमारी गली की सीवर
लाइन पूरी तरह बंद है. जब तक इसे मुख्य लाइन से नहीं जोड़ा जाएगा, समस्या बनी रहेगी.
उन्होंने मांग की कि ओवरफ्लो की समस्या का स्थाई समाधान हो. महिला पार्षद ने कहा कि
मैं स्वयं नगर निगम अधिकारियों के पास बार-बार गई हूं, लेकिन हर बार सिर्फ औपचारिक
जवाब मिलते हैं. सीवर की समस्या हर हफ्ते दोहराई जाती है. स्थानीय निवासी अशोक कुमार
ने बताया कि सिर्फ सीवर ही नहीं, पीने के पानी की पाइपलाइनें भी क्षतिग्रस्त हैं. सीवरेज
का पानी पीने के पानी में मिल रहा है जिससे बदबू और एलर्जी की शिकायतें बढ़ गई हैं.
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सीवरेज की नई
लाइनें नहीं बिछाई गईं और पीने के पानी की सप्लाई स्वच्छ नहीं की गई, तो आंदोलन को
और व्यापक किया जाएगा. नागरिकों का कहना है कि अमृतकाल की बात करने वाली सरकार के राज
में उन्हें नरक जैसी स्थिति में जीना पड़ रहा है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा नेताओं ने जताई खुशी, बोले – 'यह ऐतिहासिक क्षण'
'स्टेल्थ' लड़ाकू विमान बनाने की भारत की योजना क्या है और इसकी ज़रूरत क्यों थी?
केवीके परसौनी ने शुरू किया विकसित कृषि संकल्प अभियान
मतदाता सूची के संधारण को लेकर नालंदा में बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर किशोरियों को वितरित किया गया स्वच्छता किट