मुरादाबाद, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक Examination 2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक Examination 2025 12 अक्टूबर को दो पालियों में 34 Examination केंद्रों पर संपन्न होगी, जिसमें 15192 Examination र्थी Examination देंगे.
शांतिपूर्ण Examination संपन्न करने के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसेवा आयोग से आए हुए अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिले में Examination के लिए नोडल अधिकारी जिलाधिकारी अनुज सिंह और अपर नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह हैं.
बैठक में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक Examination 2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक Examination 2025 के लिए मुरादाबाद महानगर में 31, तहसील कांठ क्षेत्र में 2 और तहसील बिलारी क्षेत्र में 1 Examination केंद्र बनाया गया है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अक्टूबर को जनपद में प्रथम पाली में पूर्वाहन 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 02:30 बजे से 4:30 बजे तक Examination आयोजित होगी. उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक Examination केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है साथ ही 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 09 स्टैटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित किए गए हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित इस Examination में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए.
अपर नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह ने बताया कि Examination र्थियों के लिए 8 बजे से Examination केंद्र का गेट खोला जाएगा. निर्धारित समय के बाद किसी भी Examination र्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. Examination दिवस में केंद्र पर 03 घंटे पहले केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित Examination से जुड़े सभी कार्मिकों को उपस्थित होना होगा और सभी निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन कराना होगा. प्रत्येक केंद्र के प्रवेश द्वार पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगेंगे साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार प्रत्येक 24 Examination र्थियों पर 01 सीसीटीवी कैमरा निगरानी के लिए लगाया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा और इसकी रोकथाम के लिए विशेष इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद ली जाएगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
IND vs WI: एक पारी ने बचा लिया करियर, बार-बार मिल रहे मौके को बर्बाद कर रहा था ये खिलाड़ी
तामुलपुर में आदि कर्मयोगी अभियान के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ
घबराइए मत, सबकी समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता : सीएम योगी
नया वायरस मचा रहा हाहाकार: इस देश में आपातकाल, सीमाओं पर सख्ती, स्कूल-कॉलेज बंद!
Health: अगर आपको दिखें ये 5 लक्षण, तो समझ लीजिए आपको है एंजियोप्लास्टी कराने की जरूरत; जानें यहाँ